पाकिस्तान के विश्व कप में बाहर होने से छा गया मातम, घटिया प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को कोसा

Webdunia
शुक्रवार, 5 जुलाई 2019 (21:19 IST)
लंदन। ओपनर इमाम उल हक (100) के शानदार शतक से पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में 9 विकेट पर 315 रन बनाए और इसके साथ ही वह विश्व कप से बाहर हो गया। लॉर्ड्‍स के ऐतिहासिक मैदान पर पाकिस्तान के बाहर होने से उसके प्रशंसकों में मातम छा गया और वे विश्व कप में घटिया प्रदर्शन पर खिलाड़ियों को कोसते नजर आए। सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तान के दोयम प्रदर्शन पर क्रिकेटरों की लू उतारी गई। 
 
पाकिस्तान को 315 रन बनाने के बाद यदि सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना था तो उसे बांग्लादेश को 7 रन या उससे कम के स्कोर पर आउट करना था लेकिन बांग्लादेश के 2 ओवरों में 8 रन बनाने के साथ ही पाकिस्तान आधिकारिक रूप से विश्व कप से बाहर हो गया है।
ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और शनिवार को भारत तथा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया तथा दक्षिण अफ्रीका के मैचों से यह फैसला होगा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत में से कौन सी टीम नंबर 1 और 2 पर रहेगी।

इंग्लैंड की टीम तीसरे और न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर रहेगी। सेमीफाइनल में नंबर 1 टीम का 4थे नंबर की टीम और नंबर 2 टीम का तीसरे नंबर की टीम से मुकाबला होगा।
पाकिस्तान के लिए सांत्वना की बात यही रही कि उसने अपने आखिरी मैच में 315 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ने पाकिस्तान की टीम के लिए कहा है कि उसने जिस तरह टूर्नामेंट में वापसी की थी, वह उसके लिए गौरव की बात थी और टूर्नामेंट को लेकर उसे निराश नहीं होना चाहिए।
 
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर इस उम्मीद के साथ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया कि वह 400 से ऊपर का स्कोर बनाए और बांग्लादेश को 84 से नीचे आउट कर मुकाबला जीते। लेकिन पाकिस्तान की टीम 315 रन ही बना सकी।
 
पाकिस्तान के लिए उसके ओपनर इमाम उल हक ने 100 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 100 रन बनाए और वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए। इमाम उल हक ने दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 157 रनों की साझेदारी की। आजम ने 98 गेंदों पर 96 रन में 11 चौके लगाए।
 
मोहम्मद हफीज ने 25 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 27 रन और इमाद वसीम ने 26 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के के सहारे 43 रन बनाए। बाद के बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
मुस्ताफिजुर ने लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने 10 ओवरों में 75 रन देकर 5 विकेट लिए। मुस्ताफिजुर ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए वनडे में 54 मैचों में 100 विकेट पूरे कर लिए।

मुस्ताफिजुर ने भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में ही 59 रनों पर 5 विकेट लिए थे। मुस्ताफिजुर के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने 9 ओवर में 77 रनों पर 3 विकेट हासिल किए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख