Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शिखर धवन के ना होने से टीम इंडिया को 3 बड़े नुकसान

हमें फॉलो करें शिखर धवन के ना होने से टीम इंडिया को 3 बड़े नुकसान
, गुरुवार, 20 जून 2019 (13:28 IST)
साउथैम्प्टन। भारतीय ओपनर शिखर धवन अपने बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण आईसीसी विश्व कप से बाहर हो गए हैं। शिखर की जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।
शिखर के अंगूठे में 9 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी 117 रन बनाने के दौरान तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर हेयरलाइन फ्रैक्चर आ गया था। शिखर की चोट के बाद पंत को भारत से उनके कवर के तौर पर इंग्लैंड बुलाया गया था।
 
टीम मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम और फिटनेस ट्रेनर शंकर बासु ने बुधवार को पुष्टि की कि शिखर विश्व कप से बाहर हो गए हैं।शिखर का विश्व कप से बाहर हो जाना टीम के लिए एक बड़ा झटका है।
 
- सलामी बल्लेबाजी से बाए और दाएं हाथ की जोड़ी गायब
शिखर धवन की जगह केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी की थी। हालांकि उस मैच में तो उन्होंने 50 बना लिए लेकिन हर मैच में ही यह हो संभव नहीं। हर टीम चाहती है कि सलामी बल्लेबाजी में दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन रहे।
 
- आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर का है गजब का फॉर्म
पिछले आसीसी विश्वकप में शिखर धवन ने ढेर सारे रन बनाए थे। वह आईसीसी के 
टूर्नामेंट्स में विशेष तौर पर अच्छा खेलते हैं। उनका यह योगदान न मिल पाना टीम के लिए नुकसान देह है।
 
- टीम से विविधता  गायब 
भारतीय बल्लेबाजी क्रम में ले देकर एक शिखर धवन ही थे जो बाएं हाथ के बल्लेबाज थे अब वह भी बाहर हो गए। ऐसे में विपक्षी टीम को रणनीति बनाने में आसानी होगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup : धोनी करेंगे विश्‍व कप के ऑफिशियल स्पोर्ट्स ड्रिंक 'पॉवरेड' का प्रचार