ICC World Cup 2019 : ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान में होगा विस्फोटक मुकाबला

Webdunia
मंगलवार, 11 जून 2019 (18:26 IST)
टांटन। 5 बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और एक बार के विजेता पाकिस्तान के बीच बुधवार को यहां होने वाले आईसीसी विश्व कप मुकाबले में विस्फोटक संघर्ष होने की पूरी उम्मीद है। 
 
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने विश्व कप से पहले 5 वनडे मैचों की सीरीज यूएई में खेली थी जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से जीता था।

इस आधार पर ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत के दावेदार के रूप में उतरेगा लेकिन भारत से पिछले मुकाबले में मिली हार के बाद उसे सतर्क रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने 3 मैचों में अब एक दो मैच जीते हैं और उसके खाते में 4 अंक हैं। 
 
पाकिस्तान के 3 मैचों में एक जीत, एक हार और एक रद्द परिणाम से 3 अंक हैं। पाकिस्तान ने वेस्ट इंडीज से पहले मुकाबले में मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए विश्व की नंबर एक टीम और मेजबान इंग्लैंड को 14 रन से चौंकाया था। पाकिस्तान का श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले बारिश के कारण बिना कोई गेंद फेंके रद्द हो गया था। 
दोनों टीमों के लिए चौथा मैच ख़ासा महत्वपूर्ण है और इस मैच के परिणाम से उनके लिए आगे की दिशा तय होगी। गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ मिली से झटका लगा है और पाकिस्तान अपने पड़ोसी की जीत से मनोवैज्ञानिक लाभ ले सकता है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 352 रन बनाकर चैंपियन टीम को दबाव में ला दिया था जबकि पाकिस्तान ने 348 रन बनाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया था। 
 
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 103 मुकाबले हुए हैं जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 67 मैच जीते हैं और 32 हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने बेशक पाकिस्तान को उसकी घरेलू सीरीज में 5-0 से हराया था लेकिन इंग्लैंड पर पाकिस्तान की जीत ने विश्व चैंपियन को अपनी रणनीति पर विचार करने के लिए मजबूर कर दिया होगा। 
 
पाकिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भी कहा है कि उनकी टीम इंग्लैंड पर जीत से मिले आत्मविश्वास को लेकर मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। हफीज का कहना है कि इस टूर्नामेंट में सभी 10 टीमों को हराया जा सकता है, ऑस्ट्रेलिया बेशक अच्छी क्रिकेट खेल रहा है लेकिन उसे भी हराया जा सकता है। 38 वर्षीय हफीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 62 गेंदों पर 84 रन की शानदार मैच विजयी पारी खेली थी। 
 
पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने साथ ही कहा कि पाकिस्तान टीम हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 14 मुकाबलों में सिर्फ एक में जीत दर्ज कर सकी है लेकिन टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आक्रामक रवैए के साथ मैदान में उतरेगी। 
 
ऑस्ट्रेलिया की टीम डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की बल्लेबाजी से तो मजबूत है लेकिन कप्तान आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा को अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखानी होगी। आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को भी विश्व कप में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करना होगा तभी ऑस्ट्रेलिया का मध्य क्रम मजबूत हो पाएगा।
 
टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क को भारत के खिलाफ मिली विफलता से उबरकर पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। यदि इस मुकाबले में बारिश से कोई बाधा नहीं होती है तो दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

विश्व कप विशेष

वर्ल्ड कप की हार से सचिन तेंदुलकर निराश, हमेशा रोहित-कोहली पर निर्भर नहीं रह सकते

ये था मैच का टर्निग पाइंट, यदि धोनी को पहले उतारते तो पलट सकती थी बाजी...

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार के 5 मुजरिम

टीम इंडिया ने तोड़ा करोड़ों का सपना, काम नहीं आई धोनी-जडेजा की जुझारू पारी

फेल हुआ भारत का शीर्षक्रम, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

अगला लेख