World Cup में ऑस्ट्रेलिया के लिए Zampa और Marsh की भूमिका महत्वपूर्ण होगी : Michael Hussey

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (15:39 IST)
ODI World Cup : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइक हसी (Michael Hussey) का मानना ​​है कि Spinner Adam Zampa और Allrounder Mitchell Marsh इस साल के आखिर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलियाई अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
 
लेग स्पिनर जंपा को 2016 में ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम में चुना गया था। उसके बाद से उन्होंने अब तक 79 वनडे मैचों में 131 विकेट लिए हैं। भारत में परिस्थितियां स्पिनरों के अनुकूल होने की संभावना है और ऐसे में हसी को लगता है जंपा की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी।
 
हसी ने शुक्रवार को कहा,‘‘एडम जंपा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पूरे टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।’’
 
इस पूर्व क्रिकेटर ने इसके साथ ही कहा कि मार्श जिस आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं उसे देखते हुए वह इस टूर्नामेंट में अपना बहुत प्रभाव छोड़ सकते हैं।
 
हसी ने कहा,‘‘ और मुझे लगता है कि मिशेल मार्श ऐसा खिलाड़ी है जो निश्चित तौर पर बड़ा प्रभाव छोड़ सकता है। उसे बहुत बड़ी भूमिका सौंपी गई है। वह अब शीर्ष तीन में बल्लेबाजी करता है और वह जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ खेल रहा है और अगर वह अपना आत्मविश्वास बढ़ाता है तो फिर उसे रोकना बहुत मुश्किल होगा।’’
 
हसी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को खिताब जीतने के लिए स्टीव स्मिथ जैसे सीनियर खिलाड़ियों से भी अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होगी।
 
उन्होंने कहा,‘‘ आप विश्वकप जीतने के लिए एक या दो खिलाड़ियों के भरोसे ही नहीं रह सकते हैं। इसके लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया को भी अपने सीनियर खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत पड़ेगी। जब आप इस बारे में सोचते हैं तो मुझे लगता है किआप स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के बारे में सोचते हैं।’’
 
हसी ने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत अच्छा मौका है क्योंकि उसने पिछले कुछ समय से खिलाड़ियों के एक बड़े समूह को तैयार कर रखा है। वे अपनी भूमिका अच्छी तरह से समझते हैं। ’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

Super 8 की सीट पक्की कर मेजबान वेस्टइंडीज से टक्कर लेगी अफगानिस्तान

T20I World Cup में 200 रन बनाने वाली पहली टीम बनी श्रीलंका, जीत से किया अभियान समाप्त

किसी पिता को Shikhar Dhawan को मिले दर्द से न गुजरना पड़े, फादर्स डे पर बेटे की याद में हुए भावुक

छलांग लगाकर रोका छक्का और कहा नीदरलैंड्स के इस क्रिकेटर ने अलविदा (Video)

भजन कौर ने स्वर्ण पदक जीतकर व्यक्तिगत ओलंपिक कोटा हासिल किया

अगला लेख