ऑलराउंडर बास डलीडे ने चटकाए 4 पाकिस्तानी विकेट, बल्ले से भी दिखाए हाथ

Webdunia
शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (19:40 IST)
PAKvsNED(भाषा) मोहम्मद रिजवान (75 गेंद में 68 रन) और सऊद शकील (52 गेंद में 68 रन) की चौथे विकेट के लिए 117 गेंद में 120 रन की साझेदारी के बाद हारिस राउफ (43 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से पाकिस्तान ने एकदिवसीय विश्व कप के अपने शुरुआती मुकाबले में शुक्रवार को यहां नीदरलैंड को 81 रन से शिकस्त दी।

नीदरलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बास डलीडे ने गेंद (62 रन पर चार विकेट) और बल्ले (68 गेंद में 67 रन) से कमाल किया लेकिन उन्हें विक्रमजीत सिंह (67 गेंद में 52 रन) के अलावा टीम के किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला। डलीडे ने अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से चार विकेट चटकाए पाकिस्तान की टीम 49 ओवर में 286 रन पर आउट हो गयी। लक्ष्य का पीछा करते हुए डलीडे ने विक्रमजीत सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी कर नीदरलैंड की उम्मीदों को बनाये रखा था लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद पारी बिखर गयी और पूरी टीम 41 ओवर में 205 रन पर आउट हो गयी। इस साझेदारी के टूटने के बाद राउफ ने मैच के 27वें ओवर में अनिल तेजा (पांच) और स्कॉट एडवर्ड्स (शून्य) को आउट किया। शाहीन शाह अफरीदी ने  साकिब जुल्फिकार को पगबाधा किया जबकि वामहस्त स्पिनर मोहम्मद नवाज ने डलीडे को बोल्ड कर नीदरलैंड की उम्मीदें खत्म कर दी। आलोचनाओं से घिरे उप-कप्तान शादाब खान ने भी अच्छी गेंदबाजी की।



टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। दत्त ने लोगन वैन बीक के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और पाकिस्तान ने 10वें ओवर तक फखर जमां (12), बाबर (पांच) और इमाम उल हक (15) के विकेट गंवा दिये। वैन बीक ने फखर जबकि ऐकरमैन ने बाबर को चलता किया। पॉल वैन मीकरान ने अपनी पहली गेंद पर इमाम को आउट किया। रिजवान ने और सऊद ने मैच में पाकिस्तान की वापसी करायी लेकिन दत्त ने तेजी से बल्लेबाजी कर रहे सऊद को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। सऊद ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। डलीडे ने इसके बाद रिजवान को बोल्ड किया।

नवाज (39) और शादाब (39) ने सातवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी कर टीम को 250 रन के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की टीम 300 रन की ओर बढ़ रही थी लेकिन डलीडे ने लगातार गेंदों पर शादाब और हसन अली (शून्य) को आउट कर रनगति पर रोक लगायी। पाकिस्तान की टीम अपने कोटे के पूरे 50 ओवर नहीं खेल पायी। (भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

अगला लेख