टीम ने फील्डिंग के दौरान कोई जज्बा नहीं दिखाया, बाबर ने अफगानिस्तान से मिली हार के बाद दिया बड़ा बयान

Webdunia
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (15:17 IST)
AFGvsPAK ODI World Cup 2023 : अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद विश्व कप से बाहर होने की कगार पर पहुंचे पाकिस्तान के कप्तान Babar Azam ने कहा कि उनके खिलाड़ियों में फील्डिंग के दौरान जज्बे की कमी दिखी और टीम को इस विभाग में अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत है।
 
टूर्नामेंट में लगातार दो जीत के साथ शुरुआत करने के बाद सोमवार को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने आठ विकेट से करारी शिकस्त दी।
<

"I don't see the required attitude in fielding by the team. The focus should be on ball instead of other thoughts. We are missing the proactiveness while fielding," Babar Azam pic.twitter.com/QDOPQN39zV

— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) October 23, 2023 >
इस आश्चर्यजनक हार ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंचा दिया है क्योंकि सेमीफाइनल (ODI World Cup Semi Final) में जगह सुनिश्चित करने के लिए उसे अपने बाकी सभी चार मैच जीतने होंगे।
<

Babar Azam: "Fielding depends on your attitude, and I am not seeing the attitude (we need) from the team. You need effort, extra fitness, and focus on the ball rather than thinking about other things. As fielders, we have to remain proactive, and I think we lacked these things."… pic.twitter.com/IOqJbGycRs

— Grassroots Cricket (@grassrootscric) October 23, 2023 >
अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बेहद खराब फील्डिंग की।
 
बाबर ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आप जब भी फील्डिंग करते हैं तो जज्बे के साथ ही करते हैं।  मुझे टीम की ओर से कोई रवैया नजर नहीं आया। आपको गेंद पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, अन्य विचारों पर नहीं। जब गेंद आती है, तो एक क्षेत्ररक्षक के रूप में आपको सक्रिय रहना होगा। ऐसे में मुझे लगता है कि एक क्षेत्ररक्षण इकाई के रूप में हम थोड़ा पीछे चल रहे हैं।’’
 
पाकिस्तान की टीम शुक्रवार को यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो यह उसके लिए ‘करो या मरो’ जैसा मैच होगा। बाबर ने कहा कि उनकी टीम को बाकी मैचों में नये दृष्टिकोण की जरूरत है।
 
कप्तान ने कहा, ‘‘हमें एक अलग योजना, एक अलग मानसिकता के साथ मैदान में उतरना होगा। हम टीम में सकारात्मक माहौल लाने की कोशिश करेंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हम इस हार (अफगानिस्तान के खिलाफ) से सीखेंगे। इससे हमें काफी निराशा हुई है। हम सकारात्मक चीजों के बारे में बात करने की कोशिश करेंगे।’’
 
बाबर ने स्वीकार किया कि उनकी टीम हम मैच में किसी न किसी विभाग में फिसड्डी रही है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी, हम गेंदबाजी में अच्छा करते हैं, (लेकिन) हम बल्लेबाजी में अच्छा नहीं करते हैं। जब हम बल्लेबाजी में अच्छा करते हैं, तो हम क्षेत्ररक्षण में अच्छा नहीं करते हैं।’’
 
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है, लेकिन वह इस टूर्नामेंट में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है और आसानी से रन लुटा रहा है।
 
बाबर ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज नसीम शाह की अनुपस्थिति से टीम को काफी नुकसान हुआ है।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ हमें नसीम की कमी खल रही है। लेकिन इसके अलावा हमारी गेंदबाजी लाइनअप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ में से एक है।  मुझे लगता है कि चल नहीं पा रहे हैं।’’
 
 
 
उन्होंने कहा कि टीम के लिए खोने के लिए कुछ भी नहीं है और वे बाकी मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
 
 
 
यह पूछे जाने पर कि क्या चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हारने के बाद टीम का आत्मविश्वास डगमगाया है, बाबर ने कहा, ‘‘नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। ऐसा नहीं है। हमने ऑस्ट्रेलिया के मैच में देखा है। हमने लगभग 300 रन बनाये थे गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में टीम की शानदार वापसी कराई थी। मुझे नहीं लगता कि हमारे पास अब खोने के लिए कुछ है।  हम हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं।’’ (भाषा)
 
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

T20I World Cup के मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने जसप्रीत बुमराह, चटकाए 15 विकेट

बिना कोई मैच हारे T20I विश्वकप जीतने वाली पहली टीम बना भारत

T20 World Cup 2024 : विराट कोहली ने लिया संन्यास, भावुक हुए फैन्स

17 साल बाद भारत बना फिर बना T20I का शहंशाह, हार के मुंह से जीत छीनी दक्षिण अफ्रीका से

IND vs SA Final : खराब शुरूआत के बाद कोहली और अक्षर ने भारत को सात विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया

More