चेन्नई पहुंची भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, रविवार को होगा महा मुकाबला

Webdunia
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (16:34 IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व कप में आठ अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलने के लिये बुधवार को चेन्नई पहुंचीं।दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनके होटल तक पहुंचाया गया। आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का यह मुकाबला रविवार को ऐतिहासिक एम.ए.चिदंबरम में खेला जाएगा। दोनो टीमो के आज ही अभ्यास करने की उम्मीद थी।

भारत ने हाल ही में खेली गयी द्विपक्षीय तीन मैचों की सीरीज में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था जिसके बाद भारतीयों के हौसले बुलंद है। टीम में विराट कोहली, जसप्रित बुमाह, हार्दिक पंड्या शामिल थे जबकि रविचंद्रन अश्विन को अंतिम समय में टीम में बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर, चेन्नई के दामाद ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को भी एयरपोर्ट पर देखा गया। चेपॉक में 22 गज की पट्टी आमतौर पर स्पिनरों को मदद करती है, लेकिन यह अभी भी पहेली बनी हुई है। चेन्नई ने पहले भी कुछ हाई स्कोरिंग वनडे मैच देखे हैं। उम्मीद है कि दोनों टीमें अच्छे से विचार करने के बाद अपने अंतिम एकादश की घोषणा करेंगी।

35 हजार से अधिक दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम में मैच की टिकटें पहले ही बिक चुकी है जिससे रविवार को हाई वोल्टेज मुकाबले में स्टेडियम के खचाखच भरे रहने की उम्मीद है। इस साल मार्च में पवेलियन स्टैंड और मद्रास क्रिकेट क्लब (MCC) स्टैंड को ध्वस्त कर दिया गया था। लगभग 90 करोड़ रुपये की लागत से इसका पुनर्निर्माण किया गया और इनका उद्घाटन मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन ने किया।

दो नए स्टैंड और नवीनीकृत आई, जे एंड के स्टैंड के उद्घाटन के साथ, जो कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। कई वर्षों तक चली कानूनी उलझनों के बाद दो साल बाद फिर से खोला गया। ऐतिहासिक स्टेडियम अब भव्य दिखता है। क्रिकेट के शौकीन स्टालिन ने स्टेडियम में एक गैलरी का नाम तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम.करुणानिधि के नाम पर रखा है।

टीमें इस प्रकार हैं

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, आर.अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

आस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

अकेले ही पाक को भारत के खिलाफ 281 तक ले गया 150 रन जड़ने वाला यह बल्लेबाज

ODI Jersey : हरमनप्रीत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वनडे जर्सी का अनावरण किया

IND vs AUS : रिकी पोंटिंग ने स्मिथ, लाबुशेन से कहा, कोहली की तरह खुद पर भरोसा रखें

PM XI vs India : भारत-ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री-11 मैच में बारिश की वजह से टॉस में देरी

IND vs AUS : रोहित तीसरे नंबर पर उतरें, पुजारा ने बताया कैसी होनी चाहिए दूसरे टेस्ट के लिए Playing 11

अगला लेख