Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पिता के मना करने के बाद भी चुना क्रिकेट, आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बना रहे हैं एक नई पहचान, जानें 18 वर्षीय नूर अहमद की कहानी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पिता के मना करने के बाद भी चुना क्रिकेट, आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बना रहे हैं एक नई पहचान, जानें 18 वर्षीय नूर अहमद की कहानी
, सोमवार, 28 अगस्त 2023 (17:11 IST)
नाम नूर अहमद
जन्म Jan 3, 2005 (18 years)
जन्म स्थान अफगानिस्तान
बैटिंग स्टाइल Right Handed
बॉलिंग स्टाइल Left Arm Unorthodox


Noor Ahmad Profile : नूर अहमद (Noor Ahmad) एक अफगान क्रिकेटर हैं। उनका जन्म 3 January 2005, को Afghanistan के Herat शहर में हुआ था। उन्होंने जून 2022 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह बाएं हाथ के स्पिनर (Left Spinner) हैं और एशिया कप (Asia Cup 2023) में भी एक्शन में नजर आएंगे। 



ODI Debut vs Sri Lanka at Pallekele International Cricket Stadium, Nov 30, 2022
T20 Debut  vs Zimbabwe at Harare Sports Club, Jun 14, 2022
IPL Debut vs Rajasthan Royals at Narendra Modi Stadium, Apr 16, 2023
 
बचपन से ही था क्रिकेट का शौक
उन्हें बचपन से ही क्रिकेट में रुचि थी और उन्होंने केवल 4 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। वह अपने भाई एजाज़ अहमद के साथ क्रिकेट खेला करते थे। उनकी गेंदबाजी देखने के बाद उनके भाई ने उन्हें क्रिकेट खेलने और उसमे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। 
 
स्कूल में टॉपर थे नूर 
नूर एक होनहार स्टूडेंट थे। वह अपनी कक्षा के टॉपर थे। उनके पिता मोहम्मद आमिर ने नूर को क्रिकेट छोड़ने और अपनी पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा लेकिन नूर को क्रिकेट बहुत पसंद था। वे उसी में आगे बढ़ना चाहते थे और अपनी एक नई पहचान बनाना चाहते थे।

नूर अहमद के भाई एजाज ने उन्हें क्रिकेट में बहुत सपोर्ट किया। उन्होंने अपने पिता को नूर को क्रिकेट खेलते रहने के लिए राज़ी किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजाज ने अपने पिता से कहा कि नूर के अंदर काफी टैलेंट है और वह देश का प्रतिनिधत्व कर सकते हैं।

धीरे धीरे नूर के पिता उनके क्रिकेट खेलने से राज़ी हो गए और वे भी नूर को सपोर्ट करने लगे। उसके बाद नूर ने अपना पूरा ध्यान क्रिकेट पर लगा दिया और आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। 
 
 
राशिद खान से हुए थे प्रेरित 
हम सभी राशिद खान (Rashid Khan) के नाम से वाकिफ हैं जो अफगानिस्तान टीम के स्टार हैं। कई लोग उन्हें प्यार से 'अफ़ग़ान जलेबी' कहकर भी बुलाते हैं। नूर का कहना है कि वह राशिद खान से काफी प्रेरित हैं।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने राशिद खान को खेलते देखा तो उन्होंने लेग स्पिनर (Leg-Spinner) बनने का फैसला किया और किस्मत देखिए दोनों खिलाड़ी आईपीएल में एक ही टीम; गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं और एक-दूसरे की बहुत प्रशंसा करते हैं।
(Noor Ahmad And Rashid Khan In Gujrat Titans)
webdunia
 राशिद खान ने नूर की प्रशंसा करते हुए कहा था, ” गुजरात टाइटंस को जॉइन करने से पहले नूर अहमद अंडर 19 क्रिकेट टीम का हिस्सा था. वो अभी छोटा है लेकिन उसमें सीखने की गजब भूख है. वो कड़ी मेहनत करता है और सवाल पूछने से कतराता नहीं है. यहां तक कि जब मैं जिम में होता हूं तो वो वहां भी आ जाता है और कहता है कि जिम में बॉलिंग करें.”
 
Noor Ahmad Cricket Career  
नूर अहमद ने अपने आप को एक बेहतरीन लेग स्पिनर के रूप में निखारा उसके बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने चार फर्स्ट क्लास मैच (First Class Match) में 21 विकेट, 9 लिस्ट-ए (List-A) मैचों में 16 और 53 T-20 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं। 
 
घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन कर नूर अहमद ने नेशनल टीम (Afghanistan National Team) में जगह बनाई। 14 जून 2022 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने T20I डेब्यू मैच में 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके बाद उन्होंने 30 नवंबर 2022 को Srilanka के खिलाफ अपना इंटरनेशनल ODI Debut किया।  
Noor Ahmad IPL Career  
आईपीएल मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction, 2022) में गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) ने Noor Ahmad को 30 लाख बेस प्राइस पर ख़रीदा था लेकिन 2022 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।  
IPL 2023 में 16 अप्रैल को Rajasthan Royals के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें बतौर Impact Player डेब्यू कराया गया (Noor Ahmad IPL Debut) आईपीएल 2023 में उन्होंने काफी प्रशंसा और सुर्खिया बटोरी।  IPL 2023 में खेले गए 13 मैचों में उन्होंने 16 विकेट चटकाए। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीरज चोपड़ा के सुनहरे प्रहार ने विश्व स्तर पर छुपा दी भारतीय एथलेटिक्स की नाकामियां