श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम भिड़ेगी करो या मरो के मैच में, हार कर देगी बाहर

Webdunia
रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (16:27 IST)
AFGvsSL आईसीसी विश्व कप 2023 के सोमवार को होने वाले 30वें मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन की आवश्यकता होगी, वहीं अफगानिस्तान उसकी मजबूत बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी का फायदा मिल सकता है।

मौजूदा विश्व कप में दोनों टीमों की स्थिति एक समान है और दोनों टीमों ने 5-5 मैच खेले हैं तथा 2-2 मुकाबलों में जीते हैं। एकदिवसीय विश्व कप में अब तक दोनों टीमों की दो बार भिड़त हुई हैं और दोनों बार श्रीलंका को जीत मिली है।

अफगानिस्तान की गेंदबाजी तो बेहतर है उसकी बल्लेबाजी में भी इस विश्वकप में बड़ा परिवर्तन देखा गया है। उसके सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और अनुभवी रहमत शाह की बेहतर लय से टीम को फायदा हुआ है। वहीं गेंदबाजी में युवा प्रतिभा नूर अहमद का भी बेहतर प्रदर्शन देखा गया है।

अगर देखा जाए तो श्रीलंका की खराब बल्लेबाजी उसका कमजोर पक्ष है, तो प्रमुख गेंदबाजों से चोटिल होने से भी टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। उसके अनुभवी सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा, कप्तान कुसल मेंडिस, पथुम निसांका, सदीरा समाराविक्रमा को संघर्ष करना पड़ रहा है। अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की वापसी से टीम काफी मजबूत मिल सकती है। अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने पिछले 10 एकदिवसीय मुकाबलों में 403 रन बनाए हैं। वहीं श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने पिछले 10 मैच में 494 रन बनाए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान ने पिछले 10 मैचों में 11 विकेट तथा श्रीलंका के दिलशान मदुशंका ने पिछले पांच मैचों में 11 विकेट झटके हैं। कल खेले जाने वाले मुकाबले में ये खिलाड़ी मैच का रूख बदलने में सक्षम है।

दोनों टीमों के बीच अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 11 मैच हुए है। इनमें से सात में श्रीलंका और तीन में अफगानिस्तान को जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा। विश्वकप 2015 में और 2019 में दोनों टीमों के बीच खेले गये मुकाबलों में दोनों बार श्रीलंका को जीत मिली।

टीम इस प्रकार हैं:

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंत चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महेश तीक्षणा, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने.

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी , अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।

मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित

अगला लेख