खिताबी हार के बाद रोहित और विराट हुए रूआंसे, फैंस को दोनों के लिए दुख (Video)

Webdunia
रविवार, 19 नवंबर 2023 (22:52 IST)
भारतीय टीम 240 रन के स्कोर पर सिमट गयी थी और इस लक्ष्य का बचाव करना मुश्किल था। रोहित ने कहा, ‘‘ पर ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता। जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जायेंगे। लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिये। ’’

भारतीय कप्तान ने आस्ट्रेलिया के छठी बार चैम्पियन बनने पर कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट गंवाने के बाद बड़ी साझेदारी की। 240 रन बनाने के बाद हम चाहते थे कि शुरुआती विकेट मिल जायें। लेकिन श्रेय ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन को जाता है जिन्होंने हमें खेल से पूरी तरह बाहर कर दिया। ’’

रोहित ने टॉस गंवाने के बाद कहा था कि अगर वह टॉस जीतते तो बल्लेबाजी का फैसला करते। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि रोशनी में बल्लेबाजी करने के लिए विकेट बेहतर है। हम जानते थे कि रोशनी में यह बेहतर होगा लेकिन हम इसे कोई बहाना नहीं बनाना चाहते। हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन बड़ी साझेदारी करने के लिए उनके दो खिलाड़ियों को श्रेय जाता है। ’’

विराट कोहली को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड नवाजा गया है लेकिन कोहली की निराशा साफ झलक रही है। अब एक एक कर के सभी खिलाड़ियों का नाम पुकारा जा रहा है। उन्हें पदक दिए जा रहे हैं। कोच राहुल द्रविड़ सभी खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई कर रहे थे।

चैम्पियनशिप के समापन समारोह में बीसीसाई सचिव जय शाह, टूर्नामेंट के ब्रैंड एंबेस्डर सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी मौजूद हैं। ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ़ द मैच की की ट्राफी दी गई।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

चैंपियन्स टीम इंडिया ने बिना एक टॉस जीते चैंपियन्स ट्रॉफी के सारे मैच जीते

Champions Trophy की सबसे सफल टीम बनी भारत, तीसरी बार झोली में किया खिताब

'मैं कहीं नहीं जा रहा', रोहित शर्मा ने ODI से संन्यास की अटकलों को किया खारिज (Video)

Champions Trophy: न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला किया चुकता और उस ही अंदाज में

मोटेरा के जख्मों पर दुबई में मरहम लगाकर राहुल ने बदली अपनी और टीम की तकदीर

अगला लेख