Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किसी भी विश्वकप में पहली बार डक पर आउट हुए विराट कोहली, 56 मैचों तक नहीं बना था शर्मनाक रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें किसी भी विश्वकप में पहली बार डक पर आउट हुए विराट कोहली, 56 मैचों तक नहीं बना था शर्मनाक रिकॉर्ड
, रविवार, 29 अक्टूबर 2023 (14:57 IST)
ENGvsIND न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 49वां वनडे शतक बनाने का मौका गंवा चुके विराट कोहली के पास लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सचिन का रिकॉर्ड बराबर करने का मौका था लेकिन वह आज 9 गेंदों में बिना खाता खोले ही डेविड गिली की गेंद पर बेन स्टोक्स द्वारा लपक लिए गए।यह किसी भी विश्वकप (वनडे और टी-20 को मिलाकर) विराट कोहली की पहली डक है। अब तक खेली 56 पारियों में वह एक भी बार 0 पर आउट नहीं हुए थे।

मौजूदा आईसीसी विश्वकप में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की फार्म को देखते हुए ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि वह इस एकदिवसीय चैम्पियनशिप में शतकों का अर्धशतक पूरा कर सकते है।

विराट अगर आज के मुकाबले में शतक लगाते  तो वह सचिन तेंदुलकर के 49 एकदिवसीय शतकों के महान रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते और 50 एकदिवसीय शतकों के अभूतपूर्व मील के पत्थर से एक कदम दूर रह जाते। विराट ने इस चैम्पियनशिप के पांच मुकाबलों में 354 रन बनाये है जिनमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।लेकिन आज इसमें वह कुछ भी इजाफा नहीं कर सके।

क्रिकेट प्रशंसकों को विरोट कोहली के ऐतिहासिक 50वें एकदिवसीय शतक की इस अद्वितीय उपलब्धि का बेसब्री से इंतजार हैं। विराट कोहली अगर इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाते तो यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका 79वां शतक होगा।

इस चैम्पियनशिप में भारतीय टीम के चार लीग चरण मुकाबले खेले जाने शेष हैं, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा, विराट के लिए क्रिकेट इतिहास रचने के लिए शानदार मौका आगे भी मिल सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वनडे विश्वकप में पहली बार भारतीय टीम पहले करेगी बल्लेबाजी, इंग्लैंड ने चुनी गेंदबाजी