शर्मनाक! रोज़ 8 किलो मटन खा रहे हैं, नाम लूंगा तो चेहरे उतर जाएंगे, पाकिस्तान की हार के बाद भड़के वसीम अकरम

Webdunia
मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 (16:49 IST)
Wasim Akram On Pakistan Team Fitness : Pakistan Cricket ने इस वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में शुरूआती अपने 2 मैच जीतने के बाद सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में हारकर अपनी लगातार तीसरी हार झेली।अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को चेन्नई में 8 विकेटों से हराया जिसकी वजह से पाकिस्तान अब सेमिफाइनल की दौड़ से पिछड़ती जा रही है। इस हार से पाकिस्तान के फेन्स और कुछ पूर्व क्रिकेटर खुश नहीं है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने वर्तमान पाकिस्तान को कहा कि उन्हें आईने में देखने की ज़रूरत है। वसीम अकरम उस पाकिस्तानी टीम का हिस्सा थे जिसने एक समय पर पूरी दुनिया को डोमिनेट किया था। साल 1992 में वनडे वर्ल्ड कप (1992 World Cup Pakistan) जीतने से लेकर इंग्लैंड में 1999 सीजन के फाइनल तक पहुंचने और शारजाह में कई वनडे और ट्राई सीरीज जीतने तक, वसीम अकरम ने कई कमाल के प्रदर्शन किए। 
 
वसीम अकरम ने वर्तमान टीम की फिटनेस को लेकर सवाल उठाए उन्होंने A Sports से बात करते हुए कहा "यह शर्मनाक था। सिर्फ दो विकेट खोकर 280 रन के करीब पहुंचना बहुत बड़ी बात है। गीली पिच हो या नहीं, फील्डिंग, फिटनेस के स्तर को देखें। हम पिछले 3 हफ्तों से चिल्ला रहे हैं कि इन खिलाड़ियों को कोई असर नहीं पड़ा। पिछले दो सालों में इनका एक फिटनेस परीक्षण नहीं हुआ है। अगर मैं व्यक्तिगत नाम लेना शुरू कर दूं, तो उनके चेहरे उतर जाएंगे। ऐसा लगता है कि ये लोग हर दिन 8 किलो मटन खा रहे हैं। क्या इन खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट नहीं होने चाहिए? पेशेवर रूप से आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में एक निश्चित मानदंड होना चाहिए। मिस्बाह, जब वह कोच थे, उनके पास वह मानदंड थे। खिलाड़ी उनसे नफरत करते थे लेकिन यह काम कर गया। फील्डिंग पूरी तरह से फिटनेस के बारे में है और यहीं हमारी कमी है। अब हम उसी स्थिति में पहुंच गए हैं।"
<

This is very rude Wasim Akram please do it again pic.twitter.com/ehTULCRPrF

— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) October 23, 2023 >
 
वर्तमान पाकिस्तान टीम पर उसके फिटनेस स्तर को लेकर हमला करने के बाद, अकरम ने वर्तमान Pakistan Cricket Board (PCB) शासन पर निशाना साधा। उन्होंने श्रीलंका में हाइब्रिड प्रारूप में एशिया कप 2023 (Asia Cup Hybrid Format) खेलने पर सहमति जैसे जल्दबाजी में निर्णय लेने के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट संस्था को दोषी ठहराया। रमिज़ राजा को बर्खास्त किए जाने के बाद, नजम सेठी को अंततः जका अशरफ की नियुक्ति से पहले चार महीने की अवधि के लिए पीसीबी के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।
<

I highly agree with Wasim Akram. He is dead honest. Chairman PCB was too busy hiring his people, which messed up the environment in the PCB; the same is followed by Zaka Ashraf.#WasimAkram #CWC2023 pic.twitter.com/nZZVV1txiO

— Shaharyar Ejaz  (@SharyOfficial) October 24, 2023 >
पाकिस्तान के एक और पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस (Waqar Younis) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि ऐसा लगता है कि टीम में क्रिकेट की बुनियादी समझ की कमी है "यह बहुत दुखदायी है। लेकिन मैं अफगानिस्तान के लिए बहुत खुश हूं। साथ ही, मत भूलिए क्योंकि आप जानते हैं कि वे इसके हकदार हैं। जिस तरह से उन्होंने दबाव झेला, जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेला। मैं उनके लिए खुश हूं। मैं हूं।" निराश हूं क्योंकि आप जानते हैं कि मैंने आज क्या देखा है,'
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

डेविड मिलर अब भी नहीं पचा पा रहे हैं T20I World Cup Final में मिली हार

तीसरा ओलंपिक पदक जीतकर रिकॉर्ड बना सकती है सिंधू, लेकिन इस बार राह मुश्किल

सूर्यकुमार के कैच की तुलना कपिल के कैच से हुई, अभी तक नहीं भूले (Video)

T20I World Cup की टीम बारबडोस में फंसी तो जिम्बाब्वे दौरे के लिए इन 3 खिलाड़ियों को मिला मौका

'रोहित ने इस्तीफा देने से रोक लिया', Farewell Speech में राहुल द्रविड़ का खुलासा (Video)

More