साउथ अफ्रिका को हराकर नीदरलैंड के कप्तान ने कहा "अपनी बेस्ट परफॉरमेंस से किसी भी टीम को हरा सकते हैं"

Webdunia
बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (16:22 IST)
Scott Edwards on SAvsNED Match :  नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका पर मिली ऐतिहासिक जीत कोई तुक्का नहीं है और अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने पर उनकी टीम विश्व कप में किसी भी टीम को हरा सकती है।  (Netherlands in ODI World Cup 2023)
 
 नीदरलैंड टीम ने राउंड रॉबिन लीग चरण में दक्षिण अफ्रीका को 38 रन से हराया जो विश्व कप के इतिहास में टेस्ट खेलने वाले किसी देश के खिलाफ उसकी पहली जीत थी । यह मैच बारिश के कारण प्रति टीम 43 ओवर का किया गया था ।
 
एडवडर्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम हर मैच में रणनीति के साथ उतरते हैं और जीतने की पूरी कोशिश करते हैं । हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहते हैं और ऐसा करने पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं।’’
 
50 ओवरों के विश्व कप में नीदरलैंड की यह तीसरी और 16 साल में पहली जीत है । उसने 2003 में नामीबिया को हराया था और 2007 विश्व कप में स्कॉटलैंड को मात दी थी ।
 
नीदरलैंड ने क्वालीफाइंग दौर खेलकर विश्व कप में जगह बनाई है और एडवडर्स ने कहा कि उनकी टीम यहां सिर्फ संख्या बढाने नहीं आई है ।  (Netherlands in ODI World Cup Qualifiers)
 
 उन्होंने कहा ,‘‘क्वालीफाई करने के बाद हमने तय कर लिया था कि क्या करना है। हम यहां सिर्फ विश्व कप का मजा लेने नहीं आए हैं। हम यहां जीतने आए  हैं।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ दक्षिण अफ्रीका काफी मजबूत टीम है और सेमीफाइनल में जगह बनाने की प्रबल दावेदार भी। हमें उनके समकक्ष पहुंचने के लिए ऐसी ही टीमों का हराना होगा।’’
<

Captain Scott Edwards in the World Cup Qualifiers and World Cup:

83(72), 67*(60), 67(47), 67*(68), 4(7), 25(23), 1(3), 0(2), 30(27), 78*(69).

- 422 runs at an average of 60.30 and 114.25 Strike Rate. pic.twitter.com/1udzP5TXPP

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 17, 2023 >
एक समय नीदरलैंड के सात विकेट 34वें ओवर में 140 रन पर गिर चुके थे जिसके बाद एडवडर्स ने खुद मोर्चा संभालकर 69 गेंद में 78 रन बनाये । Dutch Team के आठ विकेट पर 245 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम 42.5 ओवर में 207 रन पर आउट हो गई ।
<

Scott Edwards wins the @aramco #POTM on the back of a scintillating 78* in Dharamsala #CWC23 | #SAvNED pic.twitter.com/8lltvAeQiY

— ICC (@ICC) October 17, 2023 >
एडवडर्स ने कहा ,‘‘ एक ईकाई के रूप में हम संपूर्ण क्रिकेट खेलने में गर्व महसूस करते हैं इसलिये आठवें, नौवें ओर दसवें नंबर पर उतरने वाले बल्लेबाज भी साझेदारी बना सकते हैं ।’’ (भाषा)
Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

जिम्बाब्वे दौरे पर जाएंगे लक्ष्मण, नया कोच श्रीलंका दौरे से जुड़ेगा

अविनाश साबले ने अतीत की गलतियों को सुधार कर ओलंपिक में अच्छा करने का वादा किया

RCB ने दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी कोच, मेंटोर बनाया

IND vs SA: अब लड़कियों ने भी दी दक्षिण अफ्रीका को मात, 10 विकेटों से हराकर किया सीरीज पर कब्जा

रोहित शर्मा ने ट्रॉफी लेते वक्त WWE स्टार Ric Flair को किया कॉपी, फ्लेयर का रिएक्शन हुआ वायरल

More