दतिया में 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2022 (22:57 IST)
दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले में अपनी दूर की रिश्तेदार नाबालिग बालिका से बलात्कार और फिर उसकी हत्या के आरोप में 24 वर्षीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ALSO READ: यूपी की छात्रा ने 'डार्कहॉर्स’ के लेखक नीलोत्पल मृणाल पर लगाया 10 साल तक दुष्कर्म करने का आरोप, फेसबुक से हुई थी दोस्‍ती
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमर सिंह राठौर ने पत्रकारों को बताया कि अपराध रविवार और सोमवार की रात को जिले के एक गांव में हुआ। छत्रपाल रावत पर आरोप है कि उसने एक विवाह समारोह में आई अपनी दूर की रिश्तेदार 9 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी।
 
उन्होंने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने सोमवार सुबह गोराघाट पुलिस थाने में सूचित किया कि गांव में नहर के पास झाड़ियों में एक लड़की का शव पड़ा है। मौके का निरीक्षण करने पर पता चला कि लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या की गई।

ALSO READ: ओडिशा में तांत्रिक ने महिला से 79 दिन तक दुष्कर्म किया, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
 
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान एक अन्य नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि पीड़िता के साथ खाट पर सोते समय उनके एक पुरुष रिश्तेदार ने शुरू में उसे ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी मां के पास भाग गई, जो शादी के समारोह में थी। बाद में जब वह वापस आई तो उसने देखा की पीड़िता खाट पर नहीं थी।
 
उन्होंने बताया कि रावत, जो कि पीड़िता का दूर का रिश्तेदार भी है, को बाद में गिरफ्तार किया गया। रावत ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म मंजूर करते हुए बताया कि वह पीड़िता को घर के पीछे ले गया और उससे बलात्कार किया। राठौर ने बताया कि रावत ने पुलिस को यह भी बताया कि बलात्कार के बाद उसने अपराध को छिपाने के लिए बालिका की हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया