प्रेमी अलग जाति से था, प्रेमिका के घरवालों को यह कतई मंजूर नहीं था कि वो दूसरी जाति में शादी करे। इसलिए अपनी ही बेटी के प्रेमी की घरवालों ने निर्ममता से हत्या कर डाली। बेटी को ऐसी सजा दी कि उसके लिए जिंदगीभर के लिए यह दर्द सालता रहेगा।
प्रेमिका आंचल ने कभी सोचा तक नहीं था कि उसके घर वाले प्यार करने की इतनी भयावह सजा देंगे। दरअसल, आंचल ने अपनी जाति से अलग सक्षम ताटे से शादी करने का फैसला किया था। पर उसके भाई और पिता को यह कतई मंजूर नहीं था। वो अपनी बेटी के फैसले के लिए तैयार नहीं थे।
प्रेमी के शव से रचाई शादी : मामला महाराष्ट्र के नांदेड का है। जहां ऑनर किलिंग का यह मामला पूरे देश में एक सनसनीखेज बनकर सामने आया है। इस घटना से हर किसी की रूह कांप गई हैं। दरअसल, आंचल नाम की युवती के घरवालों ने गुरुवार को सक्षम ताटे नाम के उसके प्रेमी की गोली मारकर और उसके सिर पर वार करके हत्या कर दी। हत्या के बाद प्रेमिका आंचल मृतक प्रेमी सक्षम के घर पहुंची। उसने वहीं अपने माथे पर सिंदूर लगाकर जिंदगीभर मृतक सक्षम की पत्नी बनकर उसी के घर में रहने का फैसला किया।
हल्दी लगाई, सिंदूर से मांग भरी और बनी शव की दुल्हन : सक्षम की हत्या के बाद आंचल उसके घर पहुंची। अंतिम संस्कार से पहले उसने सक्षम के शव के साथ खुद को हल्दी लगाई और उसके माथे पर सिंदूर लगाया और शादी कर ली। साथ ही सक्षम के घर में रहने का फैसला किया। पिछले तीन वर्ष से सक्षम और आंचल एक-दूसरे से प्रेम करते थे। सक्षम, आंचल के भाई का दोस्त था और घर पर आने-जाने से दोनों करीब आए थे। भाई को इस रिश्ते की भनक लगी, जिसके बाद उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। क्योंकि सक्षम दूसरी जाति से था। परिवार ने काफी धमकियां दीं, पर आंचल ने नहीं सुनी।
दूसरी जाति में शादी नहीं थी मंजूर : जब आंचल के भाई और पिता को पता चला ही आंचल एक अलग जाति के लड़के सक्षम ताटे से शादी करने जा रही है। उनसे ये बात बर्दाश्त नहीं हुई। दोनों ने पहले सक्षम को बेरहमी से पीटा, फिर सिर में गोली मारी दी। इतना ही नहीं बाद में उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया। हत्या इतनी निर्मम थी कि पुलिस भी घटनास्थल देखकर दंग रह गई। नांदेड शहर के मिलिंद नगर इलाके की यह घटना गुरुवार शाम इतवारा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी।
6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया : आंचल ने अपने प्रेमी के हत्यारों को फांसी की सज़ा देने की मांग की है। आंचल ने कहा, "मेरे सक्षम ने मेरा प्यार जीत लिया, मरकर भी वह जीत गया, मेरे पिता-भाई हार गए"। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Edited By: Navin Rangiyal