UP में बेखौफ बदमाश : लोहा व्यापारी का अपहरण, 1 करोड़ की फिरौती मांगी

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 (12:26 IST)
भले ही उत्तरप्रदेश सरकार अपराधियों के हौंसलों को तोड़ने के लिए संपत्ति कुर्क कर रही हो या बुल्डोजर चलवा रही हो, लेकिन अपराधी खाकी के खौफ को धता बताते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बागपत से जुड़ा है, जहां एक लोहा व्यापारी का दिन निकलते अपहरण कर लिया गया और 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई है।
 
आज बागपत जिले की बड़ौत तहसील क्षेत्र में सुबह लोहा कारोबारी आदिश जैन का लोहा उतरवाने के लिए घर से निकले थे, रास्ते में बदमाशों ने कारोबारी का अपहरण कर लिया। अपहरण के कुछ समय बाद ही अपहरणकर्ताओं ने लोहा व्यापारी के फोन से ही 1 करोड़ रुपए की फिरौती परिवार से मांगी है।
 
इस घटना से बागपत की कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठ रहे हैं। इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है, क्योंकि कुछ दिन बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी प्रदीप आत्रेय की भी गोली मारकर हत्या कर डाली थी। सूचना मिलते ही एसपी बागपत अभिषेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें गठित करते हुए एसटीएफ मेरठ को भी लगाया गया है। 
 
बड़ौत कोतवाली के खत्री गढ़ी इलाके के रहने वाले लोहा व्यापारी आदिश जैन बड़े कारोबारी हैं। आज सुबह वे अपने घर से लोहे की गाड़ी उतरवाने गोदाम के लिए निकले थे, लगभग 6 बजे उनके घर पर व्यापारी आदिश के नंबर पर फोन आया और बदमाशों ने अपहरण की बात कहकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इससे परिजनों के हाथपांव फूल गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
 
सूचना मिलते ही बड़ौत नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा समेत बागपत व्यापार मंडल व्यापारी के घर पहुंच गए और उन्होंने अधिकारियों पर क्राइम कंट्रोल न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस ने गोदाम और घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।
 
हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग संदिग्ध नजर आ रहे हैं। बागपत पुलिस का कहना है कि लोहा व्यापारी का अपहरण हुआ है और 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने चारों तरफ अपना जाल बिछा दिया है और जल्दी ही अपहरणकर्ता पुलिस पकड़ में होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

MP: 1 अप्रैल से नए लो alcoholic beverage bars खुलेंगे, 19 स्थानों पर शराब की बिक्री बंद होगी

Jamui News: बिहार के जमुई में दो पक्षों में तनाव, ईंट-पत्थर चले, इंटरनेट बंद

भूकंप के दौरान वो तेज रहस्यमयी आवाज क्या थी, पता कर रहे विशेषज्ञ?

अगला लेख