UP में बेखौफ बदमाश : लोहा व्यापारी का अपहरण, 1 करोड़ की फिरौती मांगी

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 26 अक्टूबर 2020 (12:26 IST)
भले ही उत्तरप्रदेश सरकार अपराधियों के हौंसलों को तोड़ने के लिए संपत्ति कुर्क कर रही हो या बुल्डोजर चलवा रही हो, लेकिन अपराधी खाकी के खौफ को धता बताते हुए घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बागपत से जुड़ा है, जहां एक लोहा व्यापारी का दिन निकलते अपहरण कर लिया गया और 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई है।
 
आज बागपत जिले की बड़ौत तहसील क्षेत्र में सुबह लोहा कारोबारी आदिश जैन का लोहा उतरवाने के लिए घर से निकले थे, रास्ते में बदमाशों ने कारोबारी का अपहरण कर लिया। अपहरण के कुछ समय बाद ही अपहरणकर्ताओं ने लोहा व्यापारी के फोन से ही 1 करोड़ रुपए की फिरौती परिवार से मांगी है।
 
इस घटना से बागपत की कानून व्यवस्था पर प्रश्न उठ रहे हैं। इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है, क्योंकि कुछ दिन बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी प्रदीप आत्रेय की भी गोली मारकर हत्या कर डाली थी। सूचना मिलते ही एसपी बागपत अभिषेक सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचे और बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें गठित करते हुए एसटीएफ मेरठ को भी लगाया गया है। 
 
बड़ौत कोतवाली के खत्री गढ़ी इलाके के रहने वाले लोहा व्यापारी आदिश जैन बड़े कारोबारी हैं। आज सुबह वे अपने घर से लोहे की गाड़ी उतरवाने गोदाम के लिए निकले थे, लगभग 6 बजे उनके घर पर व्यापारी आदिश के नंबर पर फोन आया और बदमाशों ने अपहरण की बात कहकर 1 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। इससे परिजनों के हाथपांव फूल गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
 
सूचना मिलते ही बड़ौत नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा समेत बागपत व्यापार मंडल व्यापारी के घर पहुंच गए और उन्होंने अधिकारियों पर क्राइम कंट्रोल न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पुलिस ने गोदाम और घर के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी खंगाल रही है।
 
हालांकि सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग संदिग्ध नजर आ रहे हैं। बागपत पुलिस का कहना है कि लोहा व्यापारी का अपहरण हुआ है और 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने चारों तरफ अपना जाल बिछा दिया है और जल्दी ही अपहरणकर्ता पुलिस पकड़ में होंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

सिर्फ 5 सेकंड में 80 हजार लोगों की मौत, अमेरिकी बर्बरता की दिल दहलाने वाली कहानी

LIVE: धराली के बाद हर्षिल और सूखी टॉप में भी फटे बादल, राहत और बचाव जारी

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से पटरी पर गिरा बड़ा पत्थर, इन ट्रेनों पर पड़ा असर

Uttarkashi Cloud Burst : उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, 4 लोगों की मौत, 130 को बचाया गया

Ed ने बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मामले में अनिल अंबानी से 10 घंटे तक पूछताछ की

अगला लेख