पहले हत्‍या की फिर लाश के साथ रेप, सेक्‍स, शराब के आदी दरिंदे ने ऐसे दी कोलकाता की डॉक्‍टर को मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 12 अगस्त 2024 (13:21 IST)
Kolkata Doctor Rape and Murder Case: शराब का आदी, पोर्न वीडियो देखने का शौक, चार-चार शादियां और सेक्‍स व हैवानियत से भरा दिमाग। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्‍टर को बहुत बर्बरता से कत्‍ल करने और फिर उसकी लाश के साथ दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी संजय रॉय के बीमार दिमाग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है।

ट्रेनी महिला डॉक्‍टर के बर्बरतापूर्वक किए गए मर्डर से कोलकाता के साथ ही पूरे देश में बवाल मचा है। दिल्‍ली से लेकर महाराष्‍ट्र तक के डॉक्‍टर विरोध में हडताल पर चले गए हैं। आरोपी संजय रॉय पुलिस की हिरासत में है, उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस जांच में उसने जो खुलासे किए हैं, उसे सुनकर किसी की भी रूह कांप सकती है। जानते हैं जूनियर ट्रेनी डॉक्‍टर के साथ उसने क्‍या क्‍या किया।

सोते हुए घोंट दिया गला और फिर : मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी ने महिला डॉक्टर की हत्या सोते समय ही कर दी थी। उसने पहले डॉक्‍टर का गला घोंटकर मारा, उसके बाद उसकी लाश के साथ दुष्कर्म किया। उसने हैवानियत दिखाते हुए मर चुकी डॉक्टर के शरीर पर कई वार किए। क्योंकि मौत हुए ज्यादा वक्‍त नहीं हुआ था, इसलिए जख्मों से खून निकल रहा था।

ऐसे किए सबूत नष्‍ट : पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी बर्बरता को मिटाने के लिए सबूत मिटाने की कोशिश की। आरोपी संजय ने पूछताछ में बताया कि वारदात के बाद वह घर जाकर सो गया और सुबह उठकर अपने कपड़े-जूते धोए, क्योंकि उन पर खून लगा था। आरोपी के जूतों पर खून के धब्बे मिले हैं। पुलिस ने उसके कपड़े और जूते बरामद कर लिए हैं।

बर्बरता से पहले देखा सेक्‍स वीडियो : पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी संजय को शराब पीने और पोर्न वीडियो देखने की आदत है। उसका फोन पोर्न और सेक्‍स वीडियोज से भरा पड़ा है। उसने डॉक्‍टर को मारने से पहले शराब पी थी और शराब पीते हुए उसने सेक्‍स वीडियो देखे थे।

अस्‍पताल में कैसे मिली एंट्री : आरोपी संजय को लेकर अस्पताल प्रशासन से पूछताछ की गई तो पता चला कि संजय एक वॉलंटियर था। उसका ऑफिशियली हॉस्पिटल से कनेक्शन नहीं था, लेकिन वॉलंटियर होने के नाते वह अस्पताल में बिना रोक-टोक के आता और जाता था। इस वजह से वारदात अंजाम देने के बाद वह आसानी से अस्पताल से निकल गया और किसी को उस पर शक भी नहीं हुआ।

तीन पत्‍नियों ने छोड़ा आरोपी को : आरोपी संजय को लेकर खुलासा हुआ है कि उसका चाल चलन ठीक नहीं था। उसने 4 शादियां की थीं, लेकिन उसके कैरेक्‍टर के चलते उसकी 3 पत्नियां उसे छोड़कर जा चुकी थीं। तीनों ने उससे तलाक ले लिया था। वहीं चौथी पत्नी की कैंसर से मौत हुई थी।

पूरे देश में विरोध : फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) मामले की CBI जांच की मांग की है। इसके साथ ही कोलकाता से लेकर दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र के डॉक्‍टरों के संगठनों ने हडताल कर दी है। दिल्‍ली के एम्‍स में भी मेडिकल सेवाएं ठप हैं। बीजेपी ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

सिंधु जल संधि पर फिर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान, भारत से की अपील

दिल्ली में आज से पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन, सख्ती से लागू होगा नियम

Telangana : दवा फैक्‍टरी में विस्फोट मामला, मृतकों की संख्या बढ़कर 15 हुई, 12 घायलों की हालत गंभीर

राजनाथ सिंह के दौरे के बाद सीमा विवाद पर आया चीन का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

गाजा में कैफे पर इजराइल ने किया भीषण हवाई हमला, 67 लोगों की मौत

अगला लेख