अश्लील वीडियो बनाकर ड्राइवर ने मालकिन से एक करोड़ हड़पे

Webdunia
गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (14:21 IST)
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग से एक करोड़ रुपए से ज्यादा वसूलने के आरोप में महिला ने अपने कार चालक समेत 5 लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने गुरुवार को कहा कि महिला की शिकायत पर मझौला थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं।
 
पीड़िता ने तहरीर में कहा है कि उसके कार चालक ने धोखे से अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार में एक करोड़ से ज्यादा रुपए वसूल लिए। इतना ही नहीं मालकिन की कीमती जमीन का भी सौदा करके 50 लाख रुपए हड़प लिए। सालों से ब्लैकमेलिंग का शिकार हो रही महिला ने उसकी रोज-रोज की हरकतों से परेशान होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की तो तथ्यों की जांच के बाद मझोला थाने में ड्राइवर समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि नामजद लोगों में एक प्रापर्टी डीलर भी है। महिला नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके कारोबारी पति की रंजिश के चलते 2009 में हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद पीड़िता लंबे समय तक सदमे में थी। करोड़ों की संपत्ति संभालने वाला घर में कोई पुरुष नहीं था। 
 
इस बीच, पाकबड़ा के डूंगरपुर रोड निवासी अरशद ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। उसके प्रति  संवेदना जताते हुए विश्वास जीतना शुरू कर दिया। उसका भरोसा देखते हुए महिला ने उसे अपनी निजी गाड़ी का ड्राइवर रख लिया। पहले तो अरशद काम खत्म होने के बाद शाम को घर चला जाता था फिर बहाने से महिला के ही घर रुकने लगा।
 
चौबीस घंटे साथ रहने के कारण अरशद धीरे-धीरे मालकिन के करीब आ गया। उसने भरोसे की सीमाएं भी तोड़ दीं। चूंकि बुरे समय में अरशद ने परिवार का साथ दिया था, इसलिए महिला भी उसकी हरकतों को नजरंदाज करती रही।
 
अरशद ने बाथरूम में नहाते समय और कपड़े आदि बदलते समय मालकिन की अश्लील वीडियो बना ली थीं। आरोप है कि कथित रूप से अरशद ने इन वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर मालकिन को ब्लैकमेल करना शुरू किया। इस तरह मालकिन को ब्लैकमेल करते हुए अरशद ने अब तक जमीन के साथ ही करीब एक करोड़ रुपए वसूल कर लिए थे। मझोला थाने में अरशद, जुल्फिकार उल्लाह, जफरुल्लाह, हारून और नासिर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। रिपोर्ट दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गए हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख