36 छापों में 1000 करोड़ की अघोषित आय का पता लगा

Webdunia
बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (23:59 IST)
नई दिल्ली। कालाधन वालों के खिलाफ आयकर विभाग के छापों का सिलसिला तेजी से जारी है। नोटबंदी के बाद विभाग की तरफ से अब तक 36 छापों में एक हजार करोड़ रुपए की अघोषित आय का पता लगाया गया है।
विभाग ने बुधवार को जारी अपने बयान में बताया कि देश भर में नकदी घोटालों के तहत मारे गए 36 मामलों में एक हजार करोड़  रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया गया है। इस राशि में से 20.22 करोड़ रुपए दो हजार रुपए के नए नोटों में है।
 
बयान में कहा गया है कि 9 नवंबर से डाले गए इन छापों में कर्नाटक और गोवा में बड़ी रकम मिली है। दोनों राज्यों में 29.86 करोड़ रुपए की नकदी, 41.6 किलोग्राम सोना-चांदी और 14 किलोग्राम के जेवरात मिले हैं। बेंगलुरू के यशवंतपुरा अपार्टमेंट में मारे गए छापे में 2.89 करोड़ रुपए की अघोषित राशि पकड़ी गई। इस सिलसिले में एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया। पकड़ी गई राशि का बड़ा हिस्सा अर्थात सवा दो करोड़ रुपए दो हजार रुपए के नए नोट थे। 
 
गोवा के पणजी में 68 लाख रुपए के नए नोट मिले हैं। बुधवार को ही मारे गये छापे में चंडीगढ़ से 2.18 करोड रुपए की नई और पुरानी करेंसी मिली है। चंडीगढ़ में छापा प्रर्वतन निदेशालय ने एक कपड़ा व्यापारी के यहां मारा था। इस छापे में 18 लाख रुपए के नए नोट मिले थे। शेष राशि में डेढ़ करोड़ रुपए मूल्य के एक हजार के नोट थे। बाकी राशि पांच सौ, 50 और 10 रुपए के नोटों में थी।
 
नोटबंदी के बाद सबसे अधिक मामले कर्नाटक के हैं। मंगलवार को मारे गए प्रवर्तन निदेशालय के छापे में 53 लाख रुपए के नए नोट मिले थे। रिजर्व बैंक के एक अधिकारी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 
 
राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक लॉ फर्म पर की गई छापेमारी में साढ़े तेरह करोड़ रुपए की राशि मिली थी। यह राशि आलमारियों में छुपाकर रखी गई थी। मंगलवार की रात को दिल्ली के करोलबाग क्षेत्र के एक होटल में मारे गए छापे में हवाला कारोबार करने वालों  से 3.25 करोड़ रुपए के नए नोट मिले हैं। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवम्बर को पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद किए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद से नोट को बदलवाने और जमा कराने के लिए लोगों की बैंकों और एटीएम के बाहर बड़ी-बड़ी लाइनें नजर आ रही हैं। कांग्रेस समेत कुछ विपक्षी दलों ने इस निर्णय को पूरी तैयारी के साथ लागू नहीं करने के लिए सरकार को घेरा हुआ है और संसद की कार्यवाही पिछले 18 दिन से चल नहीं पा रही है। नोटबंदी के तहत बैँकों में 30 दिसंबर तक जमा कराने की सुविधा है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

RBI ने दूसरी छमाही में बढ़ाया 25 टन सोना, पिछले 7 सालों में ऐतिहासिक इजाफा

Murshidabad violence : मुख्यमंत्री ममता ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा क्षेत्र का दौरा, भाजपा पर लगाया सांप्रदायिक वायरस फैलाने का आरोप

हरियाणा को नहीं मिलेगा एक बूंद पानी, भगवंत मान सरकार ने पेश किया प्रस्ताव

डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 1 अमेरिकी Dollar की कीमत इतनी रह गई

Gujarat HSC Result : गुजरात बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, जानिए कला और विज्ञान में कितने फीसदी छात्र हुए उत्‍तीर्ण

अगला लेख