बढ़ सकती है आयकर की सीमा...

Webdunia
बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (23:57 IST)
नई दिल्ली। वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अधिक मूल्य वाले नोटों को चलन से बाहर किए जाने के परिणामस्वरूप आयकर दर के साथ-साथ ब्याज दरों में कमी आने की उम्मीद है।
मंत्री ने कहा, मैं हर चीज का खुलासा नहीं कर सकता जो बजट का हिस्सा होगा लेकिन ब्याज दरें कम होंगी' यह निश्चित तौर पर कम होगा। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आगामी बजट में आयकर की दर में कमी आने की संभावना है। बजट के एक फरवरी को आने की उम्मीद है।
 
यहां लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आयकर में दो मामले हैं. छूट की सीमा और दूसरा स्लैब। दोनों ही मामलों पर गौर किया जाएगा। एमएसएमई क्षेत्र को राहत देने का आश्वासन देते हुए मेघवाल ने कहा कि अगले बजट में उनकी चिंताओं पर ध्यान दिया जाएगा। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के बारे में मेघवाल ने कहा कि सरकार को इरादा इसे एक अप्रैल से लागू करने का है।

इससे पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी संकेत दिए थे कि आगामी बजट में आयकर छूट बढ़ सकती है। उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार टैक्स की दरों में कटौती कर सकती है। जेटली का मानना है कि नोटबंदी से कालाधन सिस्टम में आएगा तो टैक्स राजस्व बढ़ेगा। इसके अतिरिक्त डिजिटल लेनदेन भी बढ़ेगा। 
 
जेटली के अनुसार ज्यादा से ज्यादा लेनदेन टैक्स के दायरे में आने के बाद टैक्स रेवेन्यू बढ़ेगा, जिसकी वजह से सरकार प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों टैक्स की दरें कम कर सकती है। वित्त मंत्री ने कालाधन जमा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि जांच एजेंसियों की नकद जमा करने वालों पर है। बैंकों में आई नकदी का हिसाब होगा, जिस पर टैक्स नहीं दिया गया है, उस पर अब टैक्स वसूला जाएगा। (एजेंसी) 

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने पर दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

अगला लेख