देव आनंद: वो 'राजू' जो अपने रास्तों से ही जिंदगी का 'स्वामी' बना

नवीन रांगियाल
देव आनंद जिंदगी भर अपने बूढ़े होने के खिलाफ लड़ते रहे। अपनी उम्र की हर सीढ़ी पर खुद को रंगदार जवान साबित करने की कोशिश करते रहे। उम्र अपनी चाल से उनकी तरफ बढ़ती रही, लेकिन वे इसकी झुर्रियों को चुन चुन कर छाटते रहे और जवानी के लिए जगह बनाते रहे।

जिस उम्र में चलना फिरना मुश्किल हो जाए उस उम्र में उन्होंने कई फ़िल्में बनाई। किसी नौजवान डायरेक्टर की तरह काम किया और धुएं की तरह छट गए बिना बूढ़े हुए।

शायद देव आनंद ही ऐसे इंसान होंगे जिनकी रंगत देखकर कई बार मौत वापस लौटी होगी। इस बार खाली हाथ नहीं लौटने के लिए मौत को कोई बहाना चाहिए था, शायद इसीलिए एक ही दौरे का सहारा लिया। लेकिन वो आई भी तो नींद में ही, आखिर में मौत की भी हिम्मत नहीं हुई कि वो उनके जागते हुए आती। जब वो आई तो लंदन की एक होटल मेफेयर के कमरे में देव साब सो रहे थे।

उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, हां, मुझे सुरैया से प्रेम था।

उन्होंने सुरैया के सामने अपनी मोहब्बत का इज़हार भी किया। सुरैया भी देव साब से प्रेम करती थी, लेकिन चीज़ें आगे घट नहीं सकीं। देव आनंद ने इसके बाद यह भी कहा था, अब मैं सुरैया को याद नहीं करता, मैं अतीत में नहीं वर्तमान में रहने वाला आदमी हूं।

वास्तव में जिंदगी उनके लिए धुएं की तरह थी। कहानियां उनके जीवन में भी घटती रही, जैसे हर किसी आदमी के जीवन में घटती है। लेकिन वे उन्हें छाटते और आगे निकलते गए, हर फ़िक्र को धुएं में उड़ाते हुए। उन्होंने कहा भी है कि उन्हें नियति में यकीन नहीं। इसीलिए उम्रभर अथक काम करते रहे।

अपनी मौत के पहले उन्होंने यह भी इच्छा जाहिर कि थी कि उन्हें मरने के बाद अपने देश भारत ना ले जाया जाए। वहीं लंदन में ही उनका अन्तिम संस्कार हो। इसके पीछे की वजह तो ठीक तरह से वही जानते है। लेकिन अटकलें तो यही लगाईं जा सकती हैं कि नौजवानों को वे अपने चहरे की झुर्रियां नहीं दिखाना चाहते होंगे।

सच तो यह है कि देव आनंद ने अपनी जिंदगी को आजादी के साथ जिया। बगैर इसकी गुलामी किए। इसलिए अतीत के जाले कभी उन पर कब्ज़ा नहीं कर सके। सुरैया की रूमानियत भी उन्हें फ़िक्र में नहीं डाल सकीं और जीवन पर अपनी पकड़ बनाए रखी।

राजू अपने रास्तों से ही जीवन का स्वामी बना। अतीत के जालों को तोड़कर और वर्तमान पर अपना कब्ज़ा बनाए रखकर। देव साब की मौत आई भी तो बुढ़ापे का इंतज़ार करती रही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरूर पढ़ें

भारत और पाकिस्तान के बीच नदी परियोजनाओं पर क्या है विवाद

10 बिन्दुओं में समझिए आपातकाल की पूरी कहानी

अलविदा रणथंभौर की रानी 'एरोहेड', बाघिन जिसके जाने से हुआ जंगल की एक सदी का अंत

मेघालय ने पर्यटकों की सुरक्षा के लिए बनाई कार्य योजना

ईरान की सैन्य क्षमता से अब दुनिया में दहशत

सभी देखें

समाचार

बिहार में सरकारी नौकरी में महिलाओं को 35% आरक्षण, किस राज्य में महिलाओं के लिए कितना है आरक्षण, समझिए हॉरिजॉन्टल-वर्टिकल रिजर्वेशन

हत्‍या को लेकर राधिका यादव की दोस्त ने किए कई खुलासे, पुलिस भी जानकर हैरान

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

अगला लेख