पचास साल लंबा विविध भारती सफर

विविध भारती की स्वर्ण जयंती पर विशेष

jitendra
PR
ग्‍लोबलाइजेशन के इस दौर मे ं, जबकि सस्‍ते मनोरंजन के ढेरों साधन धड़ाधड़ उग रहे है ं, थोक के भाव फिल्‍में बन रही है ं, मल्‍टीप्‍लेक्‍स खुल रहे हैं और रेडियो स्‍टेशनों की तो बरसात हुई जा रही ह ै, कुछ ऐसी चीजें है ं, जिन्‍होंने अपना अर्थ और गरिमा नहीं खोयी। इस दौर मे ं, जबकि वास्‍तविक अर्थपूर्ण मनोरंजन पर बाजार और मुनाफे की तलवार लटकी हुई ह ै, स्‍वस्‍थ मनोरंजन की लंबी विरासत को कायम रखते हुए ‘विविध भारत ी’ अपनी स्‍वर्ण जयंती मना रहा है ।

आज से पचास साल पहले 3 अक्‍तूब र, 1957 को आजाद हिंदुस्‍तान में देशवासियों को स्‍वस्‍थ और ज्ञानवर्द्धक मनोरंजन परोसने के उम्‍दा विचार की अभिव्‍यक्ति विविध भारती सेवा के रूप में सामने आई। तब तक टेलीविजन की शुरुआत नहीं हुई थ ी, जबकि रेडियो 1927 से ही भारत में आ चुके थे। आजादी की लड़ाई में भी इन नवीन आविष्‍कारों ने महती भूमिका निभाई थी। बड़े पर्दे पर श्‍वेत-श्‍याम फिल्‍में धीरे-धीरे अपना रंग खोल रही थीं। सोहराब मोदी सरीखी शख्सियतें सिनेमा को एक अर्थ दे रही थीं ।
PR

यही वह दौर थ ा, जब विविध भारती अस्तित्‍व में आया। आकाशवाणी के तत्‍कालीन महानिदेशक गिरिजाकुमार माथुर ने एक ऐसी रेडियो सेवा की परिकल्‍पना क ी, जिसमें ढेर सारे रंग और विविधताएँ हों। इस तरह इस रेडिया सेवा का नाम पड़ा - विविध भारती। नरेंद्र शर्मा और गोपालदास आदि इस शुरुआत में सहयोगी रहे। संगीतकार अनिल विश्‍वास ने नरेंद्र शर्मा द्वारा लिखे गीत को स्‍वर दिए। यह विविध भारती पर प्रसारित होने वाला पहला गीत था ।

ND
उसके बाद विविध भारती के पचास वर्षों की यात्रा में बहुत सारे उतार-चढ़ाव आए हैं। यह राज कपूर और देवानंद से लेकर आज के मसाला युग तक बॉलीवुड के सफर की भी गवाह रही है। विविध भारती के जयमाला और हवामहल आदि कार्यक्रम पचास साल से हिंदी श्रोताओं के दिलों में बसे हैं। आज के युग मे ं, जब हर कुछ अस्‍थाई ह ै, किसी फिल्‍ म, किसी गीत या किसी कार्यक्रम की उम्र भी बहुत मामूली होती ह ै, विविध भारती के कार्यक्रम पचास सालों से हिंदुस्‍तान के जनमानस में अपनी जगह बनाए हुए हैं ।

विविध भारती के संग्रहालय में बहुत से पुराने और दुर्लभ रिकॉर्ड मौजूद हैं। सोहराम मोदी, नौशाद, ओ.पी. नय्यर, नूरजहाँ, कुंदनलाल सहगल, मुकेश, माला सिन्‍हा और वहीदा रहमान तक की आवाज और उनके साथ कुछ अंतरंग बातचीत के रिकॉर्ड सुने जा सकते हैं। विविध भारती के विज्ञापनों में अक्‍सर राजकपूर की आवाज सुन पड़ती है, ‘पिताजी ने जब मुझे फिल्‍मों में भेजा, तो वह भी चौथे असिस्‍टेंट की हैसियत से। कहते थे, राजू, नीचे से शुरू करोगे तो एक दिन बहुत ऊपर तक जाओगे ।’

विविध भारती के संग्रहालय में बहुत से पुराने और दुर्लभ रिकॉर्ड मौजूद हैं। सोहराम मोदी, नौशाद, ओ.पी. नय्यर, नूरजहाँ, कुंदनलाल सहगल, मुकेश, माला सिन्‍हा और वहीदा रहमान तक की आवाज और उनके साथ कुछ अंतरंग बातचीत के रिकॉर्ड सुने जा सकते हैं।
इन आवाजों को आज भी सुनन हमें किसी पुराने स्‍वप्‍नलोक में ले जाता है। हिंदी सिनेमा के उस समृद्ध दौर में, उन दिनों की स्‍मृतियों में, जो आज भी बिल्‍कुल ताजा मालूम देती हैं।

इतना ही नहीं, हरिवंशराय बच्‍चन और सुमित्रानंदन पंत तक की आवाज यहाँ सुनी जा सकती है। विविध भारती की शुरुआत उस दौर में हुई थी, जब साहित्‍य, कला, लेखन और संगीत की लोगों के बीच गहरी जड़ें थीं। विविध भारती ने उस धरोहर और उस दौर की बहुत-सी यादों को सँजोकर रखा है और आज भी उस परंपरा को कायम रखे हुए है ।

ND
बदलते वक्‍त के साथ विविध भारती ने अपने कार्यक्रमों में बहुत से परिवर्तन किए। सेहतनामा, मुलाकात, सेल्‍युलॉइड के सितारे, सरगम के सितारे, मंथन, हलो फरमाइश और सखी-सहेली विविध भारती की माला में गूँथे गए नए मोती है। बेशक विविध भारती ने भी बाजार के साथ कुछ कदमताल करने की कोशिश की है, लेकिन उसकी असल महक और रंग अब भी बरकरार है ।

उम्‍मीद की जानी चाहिए कि इसी तरह आज से पचास वर्ष बाद आज ही के दिन हम फिर इससे भी बड़ा एक जश्‍न मना रहे होंगे। लेख लिख रहे होंगे, गा रहे होंगे। विविध भारती का यह सफर और पचास वर्ष आगे निकल गया होगा, लेकिन बीते हुए की स्‍मृतियों और रंगों को अपने साथ लिए, लगातार आगे, और आगे.......

( सभी चित्र : यूनुस खान के सौजन्य से)
Show comments

मेघालय में जल संकट से निपटने में होगा एआई का इस्तेमाल

भारत: क्या है परिसीमन जिसे लेकर हो रहा है विवाद

जर्मनी: हर 2 दिन में पार्टनर के हाथों मरती है एक महिला

ज्यादा बच्चे क्यों पैदा करवाना चाहते हैं भारत के ये राज्य?

बिहार के सरकारी स्कूलों में अब होगी बच्चों की डिजिटल हाजिरी

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई