आप ने बदले उम्मीदवार, बवाल...

Webdunia
बुधवार, 21 जनवरी 2015 (12:00 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पार्टी के ‘आंतरिक लोकपाल’ द्वारा एक जांच के बाद दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बुधवार को महरौली और मुंडका का अपना उम्मीदवार बदल दिया, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल के कौशांबी आवास के बाहर प्रदर्शन हुआ।
 
महरौली के उम्मीदवार गोवर्धन सिंह और मुंडका के उम्मीदवार राजिंदर डबास के आक्रोशित समर्थकों ने पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की।
 
पार्टी ने महरौली से नरेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि मुंडका से सुखबीर दलाल को मैदान में उतारा गया है।
 
पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया, 'पार्टी के आंतरिक लोकपाल की एक जांच के बाद पार्टी ने महरौली और मुंडका के अपने उम्मीदवार को हटाने का फैसला किया।'
 
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया ने आरोप लगाया कि गोवर्धन के रिश्तेदार हाल में रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री की रैली में लोगों को बसों में ले गए थे।
 
उन्होंने कहा, 'महरौली के उम्मीदवार गोवर्धन के रिश्तेदार प्रधानमंत्री की रामलीला मैदान में रैली के लिए लोगों को बसों में ले गए। यह ठीक नहीं था।' आरोपों को खारिज करते हुए, गोवर्धन ने कहा कि पार्टी ने उनका नाम हटाकर दिल्ली में जाट समुदाय का ‘अपमान’ किया है।
 
उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव लड़ने के लिए केजरीवाल ने ही उन्हें मजबूर किया था। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 15 दिनों से प्रचार कर रहा था। लेकिन, शुरुआत में मैं नहीं लड़ना चाहता था। 
 
केजरीवाल ने मुझे यह कहते हुए चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया कि दिल्ली और इसके इर्द-गिर्द करीब 350 जाट गांवों में मैं पार्टी का चेहरा रहूंगा। यह जाट समुदाय का अपमान है। यह साजिश है।
 
पिछले महीने आप ने वजीरपुर के अपने उम्मीदवार सुरेश भारद्वाज को हटाकर स्थानीय नेता राजेश गुप्ता को टिकट दिया था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

बांद्रा में भगदड़ पर भड़के संजय राउत, रेल मंत्री को बताया हादसे का जिम्मेदार

बरेली में 4 वर्ष की बच्‍ची की हत्या, ताई और तांत्रिक गिरफ्तार

श्रीश्री रविशंकर को फीजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

ट्रंप को सता रहा है तीसरे विश्व युद्ध का खतरा, कमला हैरिस पर किया बड़ा हमला

पीएम मोदी ने की डिजिटल अरेस्ट की चर्चा, बताया कैसे करें सुरक्षा?