शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर

Webdunia
बुधवार, 11 फ़रवरी 2015 (19:50 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में 14 फरवरी को अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में तैयारियां जोरों पर हैं।
 
अन्ना हजारे की अगुवाई में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ अलख जगाने वाले 46 वर्षीय केजरीवाल के लिए रामलीला मैदान उनके रणक्षेत्र का महत्वपूर्ण अंग रहा है। दिल्ली सरकार, उत्तर दिल्ली नगर निगम और लोक निर्माण विभाग शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान को तैयार करने में जुटा है।
 
एनडीएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मैदान को समतल करने का काम पहले ही पूरा हो चुका है,  क्योंकि हमने हाल ही में यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए इसे तैयार किया था। हम चलित शौचालयों जैसी साफ-सफाई व्यवस्थाओं पर काम कर रहे हैं जिन्हें समारोह से कुछ दिन पहले ही लगा दिया जाएगा। बैठने की व्यवस्था दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही है जिसने करीब 40 हजार सीटों के लिए जगह बनाई है जिसमें वीआईपी दीर्घा भी शामिल है।
 
दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम करीब 20 हजार लोगों के खड़े होने की भी व्यवस्था कर रहे हैं... चूंकि हमें पता नहीं है कि कितने समर्थक समारोह में आएंगे... हम उस दिन भीड़ को व्यवस्थित करने को लेकर थोड़ा चिंता कर रहे हैं। 29 दिसंबर 2013 को शपथ ग्रहण समारोह में एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया था।
 
एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली के लिए दीवारों और छतरियों पर ताजा पेंट किया गया था इसलिए उसे कुछ ठीक किया गया है। पीडब्ल्यूडी मंच और परिसर को फूलवाले गमलों से सजाने का काम भी शुरू करेगी। समारोह खुले में होगा इसलिए ऊपर से किसी चीज से ढंका नहीं गया है। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करते हुए 70 सदस्यीय विधानसभा में 67 सीटें जीती हैं।
 
केजरीवाल ने प्रतिष्ठित नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की नूपुर शर्मा को 31,583 मतों से भारी शिकस्त देकर अपनी जीत दोहराई। अब यह ऐतिहासिक स्थल एक बार फिर से केजरीवाल के स्वागत के लिए तैयार है। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में आप को 28 सीटें मिली थीं। उस समय भी केजरीवाल और उनके विजयी साथियों ने शपथ ग्रहण के लिए रामलीला मैदान को ही चुना था। (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Excise Policy : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से HC का इनकार, ED से मांगा जवाब

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

रामगोपाल यादव का आरोप, UP उपचुनाव में हुई जमकर धांधली

भाजपा मीडिया प्रभारी डिजिटल अरेस्ट के शिकार, 17 FIR का डर दिखाकर साइबर अपराधियों ने कमरे में किया कैद

UP पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, चयनित अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड