केजरीवाल के 'राजतिलक' के लिए रामलीला मैदान तैयार

Webdunia
शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015 (20:49 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के कल मुख्यमंत्री के रूप में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं और इस अवसर पर इस ऐतिहासिक मैदान में भारी भीड़ के पहुंचने की संभावना है।
 
दिल्ली पुलिस से लेकर लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) तक कई एजेंसियां इस काम में जुटी हुई हैं और शपथ ग्रहण समारोह से पहले रामलीला मैदान को सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
 
अन्ना हजारे की अगुवाई वाले इंडिया एगेंस्ट करप्शन के आंदोलन के दौरान भ्रष्टाचार विरोधी कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल के लिए जंग का मैदान रहे इस मैदान को उनके दूसरे शपथ ग्रहण समारोह की मेजबानी के लिए सजाया जा रहा है।
 
पीडब्ल्यूडी के एक वरिष्ठ अभियंता ने कहा, ‘मैदान को सुरक्षित बनाने के लिए वहां और उसके आसपास 76 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दो निगरानी इकाइयां स्थापित की गई हैं जिनमे एक में 51 कैमरों और दूसरे में बाकी 25 कैमरों पर नजर रखी जाएगी।' 
 
आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और दिल्ली पुलिस के कर्मी शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर तैनात किए गए हैं।
 
अभियंता ने बताया कि मैदान और उसके आसपास मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं तथा सुरक्षा और कड़ी करने के लिए पहली बार 60 बैग स्कैनर लगाए गए हैं।
 
समारोह का वाराणसी में सीधा प्रसारण : अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह का वाराणसी के प्रहलाद घाट पर सीधा प्रसारण करेगा।
 
पार्टी सूत्रों ने बताया कि स्वयंसेवकों की योजना वाराणसी के प्रहलाद घाट पर एलईडी स्क्रीन स्थापित करने की है। इस शहर में केजरीवाल ने पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।
 
वाराणसी के स्वयंसेवक राकेश पांडे ने कहा, ‘हमने अपने नेता के कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण करने का फैसला किया है। हमने अपने स्वयंसेवकों को आमंत्रित किया है, जो समारोह के लिए दिल्ली नहीं आ सके। आम जनता भी इसमें शामिल हो सकती है।’ (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi Speech : जकूजी, स्टाइलिश बाथरूम और शीशमहल, लोकसभा में 1 घंटे 36 मिनट का PM मोदी का भाषण, जानिए प्रमुख बिंदु

आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, मानहानि मामले में BJP नेता की याचिका पर नोटिस जारी

हरियाणा के CM सैनी का दावा, अनिल विज मुझसे नाराज नहीं

दिल्ली चुनाव 2025: त्रिकोणीय मुकाबला या बहुमत का संकट? कौन बनेगा सत्ता का असली दावेदार?

इतना है भारतीय महिलाओं का गोल्ड पावर कि कई देशों का गोल्ड रिजर्व भी है इनसे पीछे, जानिए पूरी डीटेल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: वीरेंद्र सचदेवा, अलका लांबा ने डाला वोट, पीएम मोदी की वोटर्स से अपील

Delhi Elections 2025 : दिल्ली में 70 सीटों पर वोटिंग आज, 1.56 करोड़ मतदाता करेंगे 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला

स्वीडन के स्कूल में भीषण गोलीबारी, 10 की मौत

बच्चों को खिलाई टॉफी, लोगों के बीच खिलखिलाकर हंसे, सीएम मोहन यादव के इस अंदाज पर आपको नहीं होगा यकीन

चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR, जानिए क्या है मामला