क्या बच्चा पैदा करने की मशीनें हैं महिलाएं : केजरीवाल

Webdunia
शुक्रवार, 16 जनवरी 2015 (12:00 IST)
नई दिल्ली। आप ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पर अपना हमला तेज करते हुए ‘दस्तावेज’ जारी किया और उसके बारे में दावा किया कि यह बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस के साथ उनके वित्तीय संबंध ‘दिखाता’ है। आप ने इसके साथ ही उपाध्याय को राजनीति छोड़ने की चुनौती दी क्योंकि उसने ‘सबूत’ पेश कर दिया है।

 
दूसरी ओर उपाध्याय ने आधारहीन आरोप लगाने के लिए आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को कानूनी नोटिस भेजा कि उनकी बिजली वितरण कंपनी के साथ सांठगांठ है। उपाध्याय ने अपने कानूनी नोटिस में आप नेता से कहा है कि वे अपने आरोपों के बारे में अगले 24 घंटे में सबूत पेश करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

उपाध्याय ने कहा था कि आप नेता अपने आरोपों को लेकर 24 घंटे में सबूत पेश करें या कानूनी कार्रवाई का सामना करें। उपाध्याय ने कल कहा था कि यदि आप ने अपने आरोपों के सिलसिले में सबूत पेश किए तो वे राजनीति छोड़ देंगे।

आप ने कुछ दस्तावेज जारी किए और भाजपा नेता को चुनौती दी कि वे ‘राजनीति छोड़ने’ के अपने बात पर कायम रहें क्योंकि उन्होंने ‘ताजा सबूत’ पेश किए हैं। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आशुतोष शामिल थे। आप नेताओं ने उपाध्याय के इस दावे को ‘‘असत्य’’ करार देते हुए खारिज कर दिया कि उन्होंने दिल्ली में बीएसईएस के लिए बिजली के मीटर बदलने वाली कंपनी एनसीएनएल के सभी पद छोड़ दिये हैं।

इस बीच आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के ‘चार बच्चे’ वाले बयान पर भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि ‘क्या महिलाएं बच्चे पैदा करने की मशीनें हैं?’

उन्होंने कहा कि ‘चुनाव से पहले भाजपा नेताओं ने महिलाओं का पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिया था लेकिन चुनाव के लिए यह पार्टी महिलाओं के पीछे भाग रही है। वे महिलाओं से चार बच्चे पैदा करने के लिए कह रही है। मैं उनसे पूछता हूं कि क्या महिलाएं बच्चे पैदा करने की मशीनें हैं? (भाषा)
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

रविवार को फिर मिली 50 उड़ानों में बम की धमकी, 14 दिनों में 350 से ज्‍यादा धमकियां

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने फिर फैलाए हाथ, चीन से मांगा 1.4 अरब डॉलर का कर्ज

सचिन सावंत का कांग्रेस को झटका, क्यों नहीं लड़ना चाहते अंधेरी पश्चिम से चुनाव?

उत्तराखंड लोअर पीसीएस परीक्षा का पाठ्यक्रम बदला, 2 नए पेपर जुड़े

जम्मू कश्मीर में 10 महीनों में 52 आतंकी ढेर, जुलाई में सबसे ज्यादा आतंकी हमले