शांति भूषण के बयान से आप में खलबली

Webdunia
-विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में उनके अहम सहयोगी रहे तथा आम आदमी पार्टी के संस्थापकों सदस्यों में से एक शांति भूषण के मुंह से दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा की उम्मीदवार किरण बेदी के लिए निकली तारीफ ने आम आदमी पार्टी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है।
पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री शांति भूषण ने एक टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में किरण बेदी को अरविंद केजरीवाल की तरह ईमानदार शख्सियत बताते हुए कहा कि अगर वे दिल्ली की मुख्यमंत्री बनती हैं तो एक बेहतर प्रशासक साबित होंगी। उन्होंने किरण बेदी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने को भाजपा का मास्टर स्ट्रोक बताया। इतना ही नहीं, शांति भूषण ने खिन्नता जताते हुए यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी अपने रास्ते से भटक गई है।
 
आम आदमी पार्टी को बतौर चंदा दो करोड़ रुपए की धनराशि देने वाले शांति भूषण के इस बयान से जहां भाजपा और किरण बेदी गद्‌गद्‌ हैं, वहीं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए शांति भूषण का यह बयान परेशानी का सबब बन गया है।
 
हालांकि पार्टी के तमाम नेता जाहिरा तौर पर इसे शांति भूषण की निजी राय अपनी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का प्रतीक बता रहे हैं लेकिन अंदर ही अंदर वे यह मान रहे हैं कि उनके इस बयान से पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर प्रतिकूल असर पढ़ सकता है।
 
पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने शांति भूषण के बयान पर बेहद सधी हुई प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि शांति भूषण हमारे सम्मानीय बुजुर्ग हैं और उन्हें किसी भी मसले पर अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। लेकिन उन्हीं की पार्टी के एक अन्य नेता आशीष खेतान ने ट्‌वीट के जरिए शांति भूषण की ओर किरण बेदी के बारे में कुछ सवाल उछाले हैं और उनका जवाब देने को कहा है।
 
Show comments

जरूर पढ़ें

50 बिलियन डॉलर लागत, 9 हजार कमरे, ये है दुनिया की सबसे बड़ी इमारत मुकाब

भाजपा का आरोप, प्रियंका गांधी ने नहीं दिया संपत्ति का पूरा विवरण

चाचा के खिलाफ लड़ना चुनौती, लेकिन मैं चिंतित नहीं : युगेंद्र पवार

कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे

AAP का BJP पर बड़ा आरोप, रच रही है केजरीवाल की हत्या की साजिश

सभी देखें

नवीनतम

live : बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़, संजय राउत ने रेलमंत्री पर उठाए सवाल

दिवाली से पहले बांद्रा रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, भगदड़ में 9 घायल

दिवाली से पहले 400 पार पहुंचा AQI, दिल्ली में प्रदूषण की स्‍थिति गंभीर

जंग शुरू होने के बाद तेजी से घटी यूक्रेन की आबादी

LAC पर गश्त समझौता, चीन के साथ संबंधों पर क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?