Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में मतदान के दिन पारा गिरा, वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंची

हमें फॉलो करें दिल्ली में मतदान के दिन पारा गिरा, वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंची
, शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (10:29 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे गिरकर 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान गिरने और कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से लोग सुबह-सुबह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने भी बेहद कम संख्या में निकले।
मौसम विभाग ने बताया कि शहर में सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 97 प्रतिशत रही, वहीं कोहरे के कारण वायु गुणवत्ता भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है।
 
दिल्ली में सुबह करीब 8.30 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290, फरीदाबाद में 285, गाजियाबाद में 313, ग्रेटर नोएडा में 304, गुडगांव में 250 और नोएडा में 267 रही।
 
201 से 300 के बीच के एक्यूआई को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच के एक्यूआई को ‘गंभीर’ की श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Delhi Assembly Elections 2020 : पीएम मोदी की अपील- करो मतदान, बनाओ नया रिकॉर्ड