अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर हमला, अमित शाह पर लगे सनसनीखेज आरोप, पढ़िए पूरा मामला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (23:54 IST)
Arvind Kejriwal News : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को उनकी कार पर हमला करने दिया। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के दावे का खंडन करते हुए कहा कि जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पुलिसकर्मियों की एक टीम थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर हमले के इसी तरह के आरोपों को लेकर आप और भाजपा नेताओं के बीच गत कई दिन से जुबानी जंग चल रही है।
 
इस संबंध में एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, हरि नगर में केजरीवाल पर किसी हमले की कोशिश नहीं की गई। जनसभा के दौरान हमारी टीम उनके साथ मौजूद थी। पुलिस मामले की जांच करेगी, क्योंकि उन्होंने (केजरीवाल ने) सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।
ALSO READ: Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए BJP की दूसरी लिस्ट, 29 उम्मीदवारों के नाम, करावल से लड़ेंगे कपिल मिश्रा
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर, राजौरी गार्डन और मादीपुर में आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर जनता से समर्थन मांगा और एक जनसभा को संबोधित किया। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को भाजपा की निजी आर्मी बना दिया है।
ALSO READ: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 5 और उम्मीदवार घोषित
उन्होंने कहा, चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है। यह आरोप ऐसे समय में आया है जब पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात उनके राज्य के पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया है।
ALSO READ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 3 बड़े दलों का खेल बिगाड़ने की जुगत में छोटे दल, मायावती और ओवैसी भी मैदान में
पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा, आज दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा से पंजाब पुलिस की टुकड़ी हटा ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर हमले के इसी तरह के आरोपों को लेकर आप और भाजपा नेताओं के बीच गत कई दिन से जुबानी जंग चल रही है।
ALSO READ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या है वाम दलों का प्लान, कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?
केजरीवाल को दिल्ली पुलिस की ओर से ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इसके तहत उन्हें करीब 60 सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा दी गई हैं जिनमें अंगरक्षक, दो एस्कॉर्ट, चौकीदार, सशस्त्र गार्ड और तलाशी कर्मचारी शामिल हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

बिहार चुनाव पर कांग्रेस की बैठक में पप्पू यादव पहली बार हुए शामिल, बोले- राहुल गांधी मेरे नेता

बिहार वोटर लिस्ट में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोग, चुनाव आयोग ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Bihar polls: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग के 'सूत्र' को बताया 'मूत्र', बयान पर मचा बवाल

Bihar Election : तेजस्वी के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक, चुनाव से पहले सीट बंटवारे पर 6 घंटे तक चर्चा

Tejaswi Yadav: क्या बिहार चुनाव में नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार का चक्रव्यूह तोड़ पाएंगे तेजस्वी यादव?