नोटिस भेजकर CEC राजीव कुमार कर रहे राजनीति, अरविंद केजरीवाल ने लगाया आरोप

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 (00:31 IST)
Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार पर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि वह हरियाणा सरकार पर यमुना में जहर मिलाने का आरोप लगाने को लेकर उन्हें नोटिस भेजकर राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कुमार ने निर्वाचन आयोग (EC) की विश्वसनीयता नष्ट कर दी है और उनकी सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद पाने की इच्छा है। उन्होंने कहा, निर्वाचन आयोग को राजीव कुमार जितना नुकसान किसी ने नहीं पहुंचाया है। अगर वह चाहें तो दिल्ली की किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने किसी का नाम लिए बगैर कहा, मैं जब तक जिंदा हूं, दिल्ली के लोगों को जहरीला पानी नहीं पीने दूंगा। मुझे पता है कि वे मुझे दो दिन में गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं। केजरीवाल की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब निर्वाचन आयोग ने उसके नोटिस पर ‘आप’ प्रमुख के जवाब पर असंतोष जाहिर करने के साथ ही उन्हें हरियाणा सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर स्पष्टीकरण देने का एक और मौका प्रदान किया है।
ALSO READ: चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का ऐलान, अधिकारियों के घरेलू कर्मचारियों को मिलेंगी ये 7 गारंटी
सीईसी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, अगर राजनीति करनी है, तो चुनाव लड़िए। वह सेवानिवृत्ति के बाद कोई पद पाने की चाह रखते हैं। राजीव कुमार ने निर्वाचन आयोग को जितना नुकसान पहुंचाया है, उतना किसी ने नहीं पहुंचाया। अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर हमला बोलते हुए ‘आप’ प्रमुख ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी मिल गए हैं और दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल रहे हैं।
 
‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने समान राय जाहिर करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, यमुना का पानी सात पीपीएम अमोनिया के स्तर को छू गया, जो मानव शरीर के लिए जहरीला है, उस पानी को हरियाणा की भाजपा सरकार दिल्लीवासियों को भेज रही थी। आम आदमी पार्टी आवाज उठाएगी, तो आप उसके खिलाफ मुकदमा कर देंगे।
ALSO READ: 'यमुना में जहर' पर फंस गए अरविंद केजरीवाल, EC ने मांगा जवाब
उन्होंने लिखा, दिल्ली की जनता की सुरक्षा के लिए हमें जेल जाना मंजूर है, लेकिन हम जनता की जान से समझौता नहीं करेंगे! भाजपा और कांग्रेस के जो नेता दिल्ली की जनता के रहनुमा बनने का नाटक रच रहे हैं, वे सात पीपीएम अमोनिया वाला जहरीला पानी पीकर दिखाएं। हम बोतल आपके घरों तक भेज रहे हैं। सारे मीडिया के सामने इस पानी को पीकर दिखाएं, नहीं तो माफी मांगें।
 
केजरीवाल ने निर्वाचन आयोग के नोटिस का बुधवार को जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि हरियाणा से हाल के दिनों में प्राप्त पानी मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक दूषित और बेहद जहरीला है। निर्वाचन आयोग को दिए गए 14 पन्नों के जवाब में ‘आप’ प्रमुख ने कहा था कि अगर लोगों को इस तरह का जहरीला पानी पीने दिया गया, तो इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरा पैदा होगा और कई जानें जाएंगी।
 
निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को लिखे अपने पत्र में कहा कि केजरीवाल के जवाब में मूल मुद्दे के बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है। आयोग ने ‘आप’ प्रमुख से 31 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे तक मामले में और स्पष्टीकरण देने को कहा। उसने चेताया कि ऐसा न करने पर आयोग मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।
ALSO READ: अरविंद केजरीवाल के पुतले की यमुना में लगवाई डुबकी, वादाखिलाफी पर प्रवेश वर्मा ने जताई नाराजगी
केजरीवाल ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधते हुए कहा कि सैनी अपने ही नाटक में फंस गए हैं और वह पल्ला की अपनी यात्रा के दौरान एक घूंट पानी भी नहीं पी सके। उन्होंने कहा, फिर भी वह चाहते हैं कि दिल्ली के लोग इस जहरीले पानी का सेवन करें।
 
‘आप’ प्रमुख ने आरोप लगाया, पिछले कई दिनों से हरियाणा से यमुना में बेहद खतरनाक स्तर के अमोनिया वाला पानी बह रहा है। जब मुख्यमंत्री आतिशी ने हरियाणा के अपने समकक्ष को फोन करके इस जहरीले पानी का प्रवाह रोकने का आग्रह किया, तो उन्होंने कुछ नहीं किया।
ALSO READ: मैं एकमात्र जादूगर हूं, जो मुफ्त बिजली दे सकता है : अरविंद केजरीवाल
उन्होंने कहा, हमारे सांसद संजय सिंह अन्य ‘आप’ नेताओं के साथ इस पानी से भरी बोतलों को लेकर भाजपा मुख्यालय जाएंगे। अगर अमित शाह, नायब सैनी, वीरेंद्र सचदेवा और राहुल गांधी, जिन्होंने दिल्ली के लोगों को जहरीला पानी पिलाने की साजिश रची है, इसे पी सकते हैं, तो हम अपनी गलती स्वीकार कर लेंगे।
 
यह विवाद इस हफ्ते तब शुरू हुआ, जब केजरीवाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर यमुना के पानी जहर मिलाने का आरोप लगाया। भाजपा ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए उनके बयान को खतरनाक और गैरजिम्मेदाराना करार दिया था। राष्ट्रीय राजधानी में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान से पहले दोनों दलों के बीच इस मुद्दे पर जुबानी जंग तेज हो गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

AAP के साथ अखिलेश यादव का दिल्ली में प्रचार, BJP को लेकर क्या बोले

दिल्ली चुनावों के बीच CM भगवंत मान के घर EC का छापा, क्या बोलीं आतिशी

Jio, Airtel और Vi ने सस्ते किए अपने प्लान्स, TRAI ने दिया था आदेश

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के आवास के बाहर फेंका कूड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

आखिर लाल रंग के कपड़े या सूटकेस में क्यों पेश किया जाता है देश का बजट?

सभी देखें

नवीनतम

AAP के साथ अखिलेश यादव का दिल्ली में प्रचार, BJP को लेकर क्या बोले

राहुल ने कहा, पीएम मोदी और केजरीवाल झूठे, Kejriwal ज्यादा चालाक

'पंजाब सरकार' लिखी गाड़ी से नकदी और शराब बरामद, AAP ने BJP पर लगाया गंदी राजनीति का आरोप

दिल्ली चुनावों के बीच CM भगवंत मान के घर EC का छापा, क्या बोलीं आतिशी

कौन है भाजपा का दिग्गज युवा नेता, जिसके PM नरेन्द्र मोदी ने छुए पांव