BJP का आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कालकाजी सीट से नामांकन वापस लेने को कहा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना होगी
दिल्ली में 5 को मतदान और 8 फरवरी को मतगणना : आतिशी ने आगामी 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी। भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि कालकाजी सीट से आप उम्मीदवार आतिशी का चुनाव कार्यालय गोविंदपुरी में है, जहां लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वाहन का उपयोग करके प्रचार सामग्री पहुंचाई गई थी।
ALSO READ: कालकाजी में कड़े मुकाबले में फंसी मुख्यमंत्री आतिशी, भाजपा और कांग्रेस ने भी उतारे तगड़े उम्मीदवार
आप के स्वयंसेवक दिल्ली सरकार के वाहनों का उपयोग कर रहे : उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आप के स्वयंसेवक एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए दिल्ली सरकार के वाहनों का उपयोग कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एक पीडब्ल्यूडी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
ALSO READ: CM आतिशी की प्रोफाइल, कालकाजी में करना है धाकड़ उम्मीदवारों का सामना
आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी : चुनाव अधिकारी ने शुरू में 7 जनवरी को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सरकारी वाहन के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए आतिशी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद पुलिस ने चुनाव प्रचार के लिए सरकारी वाहन का उपयोग करने के आरोप में पीडब्ल्यूडी अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
ALSO READ: आतिशी को चुनाव लड़ने के लिए चाहिए कितने पैसे, आम लोगों से मांगा चंदा
आतिशी नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दें : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की शिकायत पर गोविंदपुरी थाने में मामला दर्ज किया गया। बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते नैतिक आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और कालकाजी से अपना नामांकन वापस लेना चाहिए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta