Delhi Elections : प्रधानमंत्री का 'मोदी की गारंटी' पर जोर, भाजपा की जीत का भरोसा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 2 फ़रवरी 2025 (17:16 IST)
Prime Minister Narendra Modi News : प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ओर ‘आप-दा’ है जो झूठे वादों के लिए खड़ी है, वहीं दूसरी ओर ‘मोदी की गारंटी’ है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा सरकार चुनने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आप-दा’ ने राष्ट्रीय राजधानी के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं और अब इसके विकास एवं वृद्धि के लिए समर्पित ‘डबल इंजन’ वाली सरकार चुनी जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मोदी कोई गारंटी देता है तो उसे पूरा करने में अपना दिल, दिमाग और आत्मा लगा देता है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि केन्द्रीय बजट ने हर परिवार की झोली को खुशियों से भर दिया है और यह भारत के इतिहास में सबसे अधिक मध्यम वर्ग अनुकूल बजट है। मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यम वर्ग के लिए बजट में किए गए विभिन्न लाभकारी प्रावधानों का जिक्र किया और दावा किया कि भारत की आजादी के बाद से 12 लाख रुपए तक की आय वाले लोगों को कभी भी ऐसी राहत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग कह रहा है कि यह भारत के इतिहास में उनके लिए सबसे अनुकूल बजट है।
ALSO READ: कौन है भाजपा का दिग्गज युवा नेता, जिसके PM नरेन्द्र मोदी ने छुए पांव
मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की उसकी कथित झूठे वादों और भ्रष्टाचार की आलोचना करते हुए कहा कि उसकी नीतियों के कारण कारखाने बंद हो रहे हैं और जिन लोगों ने जनता को लूटा है, उन्हें इसका हिसाब देना होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक ओर ‘आप-दा’ है जो झूठे वादों के लिए खड़ी है, वहीं दूसरी ओर ‘मोदी की गारंटी’ है।
 
मोदी ने रविवार को लोगों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा सरकार चुनने का मन बना लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘आप-दा’ ने राष्ट्रीय राजधानी के 11 साल बर्बाद कर दिए हैं और अब इसके विकास एवं वृद्धि के लिए समर्पित ‘डबल इंजन’ वाली सरकार चुनी जाएगी।
 
उन्होंने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के चार स्तंभों को मजबूत करने के लिए खड़ी है तथा बजट मोदी की गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है। मोदी ने कहा कि बजट में पर्यटन और विनिर्माण जैसे रोजगार सृजन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने से युवाओं को लाभ होगा।
ALSO READ: नरेन्द्र मोदी अपने वादे पूरे करेगा और सही समय पर सही चीजें होंगी
उन्होंने भाजपा के घोषणा पत्र में वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के कल्याण के लिए किए गए वादों की चर्चा की तथा राष्ट्रीय राजधानी में भाजपा सरकार बनने पर उन्हें मिलने वाले लाभों को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब मोदी कोई गारंटी देता है तो उसे पूरा करने में अपना दिल, दिमाग और आत्मा लगा देता है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि वेतनभोगी कर्मचारियों सहित मध्यम वर्ग के मतदाताओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के कारण उनकी सरकार ऐसे निर्णय लेती है जो उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करते हैं। मोदी ने आम आदमी पार्टी के दावों पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि भाजपा के सत्ता में आने पर दिल्ली में कोई झुग्गी नहीं गिराई जाएगी और कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी।
<

दिल्लीवासियों को सिर्फ भाजपा पर भरोसा है क्योंकि वह जो कहती है, वो करती है। आरके पुरम में उमड़े जनसैलाब से यह साफ है कि दिल्ली में कमल खिलकर रहेगा। https://t.co/WrH22wzDIf

— Narendra Modi (@narendramodi) February 2, 2025 >
पूर्वांचल के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वह उनके क्षेत्र से सांसद हैं। उनका इशारा वाराणसी की ओर था। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बिहार के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है और उन्होंने बजट में राज्य-विशिष्ट कई प्रस्तावों का उल्लेख किया।
ALSO READ: दिल्ली के अशोक विहार में नरेन्द्र मोदी को याद आया आपातकाल
मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का भरोसा जताते हुए कहा, आप यह नोट कर लीजिए कि 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से महिलाओं को 2,500 रुपए मिलने लगेंगे।
 
उन्होंने कहा कि महिलाओं ने उनके सुरक्षा कवच के रूप में काम किया है और केंद्र में उनकी सरकार का तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करने में बड़ा योगदान दिया है। मोदी ने कहा कि दिल्ली ने आप सरकार की भारी कीमत चुकाई है और अब उसने इससे छुटकारा पाने का फैसला कर लिया है।
ALSO READ: Delhi Election : चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग ‘शीशमहल’ में रहते हैं, वे किसी गरीब परिवार की झुग्गी या मध्यम वर्गीय परिवार के दो कमरे के फ्लैट के महत्व को नहीं समझ सकते। मोदी ने दावा किया कि आप ने लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं सहित हर क्षेत्र में घोटाला और भ्रष्टाचार किया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

सभी देखें

नवीनतम

चुनावी सभा में पीएम मोदी बोले, बजट में इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं

अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप, गुंडागर्दी कर रही है भाजपा, लोगों पर हो रहे हमले

चुनाव प्रचार कर रहे AAP कार्यकर्ताओं पर हमला, केजरीवाल की EC को चिट्ठी

यमुना विवाद पर हरियाणा के CM सैनी ने साधा केजरीवाल पर निशाना, बोले- अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए झूठ फैला रहे

Delhi Election : चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 विधायक BJP में शामिल