बीजेपी ने बताया शीश महल को केजरीवाल की विलासिता का स्मारक, जमकर साधा निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 8 जनवरी 2025 (16:23 IST)
Sheesh Mahal: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को कथित शीश महल (Sheesh Mahal) को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की विलासिता का स्मारक करार दिया और कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं की ओर से उस आवास पर मीडिया को ले जाने की कोशिश न सिर्फ वहां जबरन प्रवेश करने का प्रयास था बल्कि एक गैर जिम्मेदारी और अराजकता का प्रदर्शन भी था।
 
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि उनका आचरण राजनीतिक शिष्टाचार और नैतिकता को ध्वस्त किए जाने का एक उदाहरण भी है। आप के नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया था। हालांकि, उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करने से रोक दिया गया।ALSO READ: भाजपा का केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन, शीशमहल में करदाताओं के पैसे के दुरुपयोग का आरोप
 
भाजपा द्वारा शीश महल के मुद्दे पर तंज किए जाने के जवाब में आप ने मीडिया को मुख्यमंत्री आवास का दौरा कराने के लिए आमंत्रित किया था। पुलिस ने आप नेताओं को परिसर में जाने से रोकने के लिए 6, फ्लैगस्टाफ रोड बंगले के सामने अवरोधक लगा दिए और जवानों को तैनात किया है।
 
त्रिवेदी ने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिंह और भारद्वाज पर ऐसी शर्मनाक हरकत करने के लिए निशाना साधा और कहा कि वे कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन केजरीवाल के शीश महल के निर्माण में भ्रष्टाचार के घृणित प्रदर्शन से बच नहीं सकते।
 
उन्होंने कहा कि वे जितना भी प्रयास कर लें परंतु शीश महल, जो केजरीवाल की विलासिता का स्मारक है... उन्हें बचा नहीं सकते। दिल्ली की जनता को लूट कर इस शीश महल में अनेक प्रकार के सुख-भोग की वस्तुओं का संग्रहालय बनाया गया। इस हकीकत से वह बच नहीं सकते।ALSO READ: दिल्ली का CM हाउस शीशमहल सील, मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकाला
 
त्रिवेदी ने कहा कि उन्होंने जबरन पूर्व मुख्यमंत्री के आवास में घुसने की कोशिश की। आप नेताओं ने आज जो किया वह उनके गैर जिम्मेदाराना, उन्मादी और अराजक व्यवहार का स्पष्ट उदाहरण है। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में संभावित हार की बौखलाहट में यह सब किया गया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपनी पराजय दीवार पर लिखी इबारत की तरह साफ दिख रही है।
 
त्रिवेदी ने दावा किया कि केजरीवाल के शीश महल में भ्रष्टाचार के घृणित और वीभत्स प्रदर्शन से दिल्ली के लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और वे विधानसभा चुनावों में आप को उचित जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा पूरी तरह से प्रतिबद्ध है कि उनके इस भ्रष्टाचार के स्मारक को पूरी तरह जनता के सामने स्पष्ट करेंगे। उनके किसी भी प्रकार के छल और प्रपंच को कामयाब नहीं होने देंगे। दिल्ली की जनता के साथ जो भ्रष्टाचार हुआ है, उसे उजागर करेंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली की प्रबुद्ध जनता ने उनके चेहरे पर लगा हुआ मुखौटा पूरी तरीके से उतरा हुआ देख लिया है। अब इन चुनाव में जनता इनको उपयुक्त और करारा जवाब देगी। त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि अपने प्रदर्शन के दौरान आप नेताओं ने सरकारी कर्मचारियों से भी दुर्व्यवहार किया और इसके लिए उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, क्या बोली मोदी सरकार

RBI क्यों खरीद रहा भर-भर कर सोना, क्या देश में आने वाला है संकट, जानिए सच

प्रेमानंदजी का जवाब सुन देश की महिलाएं भड़क गईं, आखिर क्या है पूरा मामला

22 दिनों तक जवानों ने ड्रोन से भेजा खाना खाया, कैसे किया आतंकियों का काम तमाम, अमित शाह ने बताया पूरा ऑपरेशन

राज्यसभा में किसने ट्रंप को बताया चाचा चौधरी, संसद से कर दी यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

नीतीश का चुनावी दांव, आशा कार्यकर्ताओं का वेतन 3 गुना बढ़ाया, ममता कार्यकर्ताओं को डबल प्रोत्साहन

बिहार चुनाव में इस बार कौन करेगा खेला? हर सीट पर कम होंगे औसत 25000 मतदाता

Bihar SIR : बिहार में 7.24 करोड़ वोटर, एसआईआर के फाइनल आंकड़े जारी, विरोध करने वालों को चुनाव आयोग ने क्या कहा

बदला तेज प्रताप यादव की टोपी का रंग, बताया कहां से लड़ेंगे चुनाव

बिहार सरकार को समर्थन देने का दुख, नीतीश से क्यों नाराज हैं चिराग पासवान