दिल्ली चुनाव : कांग्रेस ने चौथी पारी के लिए कमर कसी

Webdunia
बुधवार, 27 नवंबर 2013 (12:07 IST)
FILE
विभिन्न सर्वेक्षणों में त्रिशंकु सरकार की संभावनाओं के बावजूद कांग्रेस खेमे में निराशा नहीं है। मुख्यमंत्री शीला के नेतृत्व में पार्टी ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। क्योंकि पार्टी लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह की रिस्क लेना नहीं चाहती है और बाजी हर हाल में अपने पक्ष में करना चाहती है।

आगामी 4 दिसंबर को दिल्ली की 70 सीटों के लिए मतदान होगा। पार्टी इस बात का पूरा ध्यान रख रही है कि यदि विधानसभा चुनाव में सफलता मिलती है तो उसे न सिर्फ चौथी बार सत्ता का सुख मिलेगा, बल्कि वर्ष 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी यह कामयाबी काफी महत्वपूर्ण होगी।

कांग्रेस ने भाजपा की बगावत को भुनाने की भी पूरी कोशिश है। पार्टी ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए सिख नेता हरशरणसिंह बल्ली को हरिनगर सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया है। इससे पार्टी ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। एक ओर बल्ली के प्रभाव का उसे पूरा फायदा मिलेगा साथ ही वे सिख वोटरों को भी पार्टी के पक्ष में आकर्षित कर पाएंगे।

इसके साथ ही पार्टी मतदाता से सीधे संपर्क पर भी खासा जोर दे रही है। हाल में कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद्र शर्मा ने कहा था कि पार्टी घर-घर जाकर लोगों से सीधा संपर्क करेगी।

दिल्लीवासी आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति से दो-चार होते रहते हैं, अत: पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जाम से लोगों को निजात दिलाने की बात कही है। पार्टी ने कहा है कि वह चौथी बार सत्ता में आने पर डबल डेबल रोड पर फ्लाई ओवर बनाएगी। इतना ही नहीं समूची दिल्ली में जगह-जगह शौचालय बनाने की भी घोषणा कर पार्टी आम आदमी को लुभाने की पूरी कोशिश की है।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

बुधनी में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री दीपक जोशी की भाजपा में वापसी, 4 दिन पहले कांग्रेस के लिए किया था प्रचार

सनातन और संतों के काम में आने वाली बाधाओं को संघ के स्वयंसेवक डंडा लेकर दूर करेंगे : मोहन भागवत

Maharashtra Election : कांग्रेस ने सभी बागी उम्मीदवारों को 6 साल के लिए किया बाहर

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर प्रतिबंध: क्या यह एक सही कदम है?