बिहारी बाबू ने कांग्रेस को कहा 'खामोश'

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

Webdunia
FILE
ग्रेटर कैलाश से भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार मल्होत्रा के समर्थन में रविवार को कालका जी डीडीए लैट के पास बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में अन्य लोगों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार मल्होत्रा और अजय कुमार मल्होत्रा भी मौजूद थे।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अब कांग्रेस सरकार चंद दिनों की मेहमान है। दिल्ली में सुशासन आने वाला है। बस आप 4 दिसंबर को कमल का बटन दबाकर इस गैर-जिम्मेदार सरकार को कर दीजिए 'खामोश'। इस सरकार में आम लोगों का जीवन बहुत ही कठिन हो गया है।

उन्होंने कहा एक समय था जब पूरे देश से लोग दिल्ली में रोटी की तालाश में आते थे, विशेश रूप से हमारे पूर्वांचल के भाई लोग। और यह शहर सबको गले से लगाता था और सबको रोटी मिलती थी। पर पिछले 5 वर्षों में इस सरकार ने रोजगार बढ़ाना तो दूर जिनके पास रोजगार था उसको भी छीन रही है।

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पूरे शहर का निर्माण करने वाले हमारे मजदूर भाई आज दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी में बगैर किसी सुविधा के नारकीय जीवन जी रहे हैं। अपने को आम आदमी की पार्टी होने का दावा करने वालों को फुर्सत तक नहीं कि जाकर देख भी लें। कब तक आप खामोश रहेंगे। मौन तोड़िए और अपने वोट की ताकत से इस भ्रष्ट सरकार पर हल्ला बोलिए।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भाजपा ही एक पार्टी है जो ईमानदारी के साथ आपके बारे में सोचती है। आज कांग्रेस की सरकार ने देश की जो हालत कर रखी है, यह आप सब जानते हैं और भोग भी रहे हैं। पूरा देश नमोमय हो चुका है। जनता की एक ही आवाज है नरेन्द्र मोदी। यदि नरेन्द्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनाना है तो उसकी शुरुआत यहीं से करनी होगी।

सभा को प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा ने भी संबोधित किया। विजय ने कहा कि हमने इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया। सत्ता में हमारी विरोधी सरकार होने के बावजूद लड़कर हम यहां कई योजनाएं लाने में कामयाब हुए। उन पर काम चल रहा है या शीघ्र शुरू होने वाला है।

अजय कुमार मल्होत्रा ने अपने भाषण के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में कांग्रेस के खिलाफ बदलाव की लहर चल रही है। और इसका नेतृत्व कर रहे हैं नरेन्द्र भाई मोदी। 1 दिसंबर को दक्षिणपुरी के विराट सिनेमा कंपाउण्ड में हुई। मोदी की विशाल रैली में बड़ी संख्या में लोगों का पहुंचना भाजपा के जीत की ओर इशारा है।

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

MVA नेताओं को लगता है कि उन्हें छोटी पार्टियों की जरूरत नहीं : अबू आजमी

मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए क्‍या है मामला

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

ट्रंप के इस फैसले से बढ़ सकता है सीमा शुल्‍क, भारतीय निर्यातकों को विशेषज्ञों ने चेताया