मुस्लिम उम्मीदवार को लेकर भाजपा में हंगामा

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

Webdunia
शुक्रवार, 8 नवंबर 2013 (20:21 IST)
FC
कांग्रेस की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी में भी आगामी विधानसभा चुनाव में उतर रहे उम्मीदवारों को लेकर हंगामा शुरू हो गया है। दिल्ली में 4 दिसम्बर को चुनाव होने जा रहे हैं और अभी से यहां मुस्लिम बाहुल्य सीट पर गैर मुस्लिम उम्मीदवार को लेकर हंगामा और प्रदर्शन शुरू हो गया है। यह हंगामा बल्ली मारान सीट को लेकर हो रहा है।

बल्ली मारान से मोतीलाल सोढ़ी को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के बाद शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश पार्टी कार्यालय पर जमकर हंगामा हुआ। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि इस सीट से किसी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट दिया जाए। दरअसल इस सीट से लगातार भाजपा के हिन्दू प्रत्याशी हारते रहे हैं, पिछली बार भी सोढ़ी को इस सीट से निराशा ही हाथ लगी थी।

सोढ़ी पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक एवं मंत्री हारुन यूसुफ से काफी अंतराल से हार गए थे, इसके वाबजूद भाजपा ने इस बार फिर उन्हें टिकट दे दिया, जिसे लेकर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त रोष व्याप्त है। प्रदर्शनकारी भाजपा कार्यकर्ता वहां से इमरान इस्माइल को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यहां तकरीबन 60प्रतिशत मुस्लिम आबादी हैं और यहां से मुस्लिम प्रत्याशी ही हारून यूसूफ को हरा सकता है। इतना ही नहीं पार्टी पिछले चार बार से हिन्दु प्रत्याशियों को ही मौका दे रहा है, इसलिए उसे यहां से हार का सामना करना पड़ रहा है।

भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने आए लोगों ने विजय गोयल के सामने भी अपना विरोध जताया। वे उनकी कार के आगे लेट गए, जिसकी वजह से उन्हें वापस कार्यालय में लौटना पड़ा। ये प्रदर्शनकारी तब जाकर शांत हुए जब गोयल ने कहा कि वे कार्यकर्ताओं की भावनाओं को वरिष्ठ नेताओं तक पहुंचाएंगे।

Show comments

जरूर पढ़ें

टाटा, अडाणी, अंबानी नहीं, भारत के इस शख्स के पास है सबसे ज्यादा Rolls Royce

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : हादसे का जिम्मेदार कौन, 13 करोड़ की लागत, चपेट में आए 46 मजदूर, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

तमिलनाडु में भी सीएम और राज्यपाल आमने सामने, स्टालिन ने कहा- रवि की हरकतें बचकानी

ये है दुनिया की पहली कार्बन-न्यूट्रल बेबी आदवी, मात्र 2 साल की उम्र में कैसे किया ये कारनामा

सभी देखें

नवीनतम

कलाग्राम में प्रदर्शित होगी गंगा अवतरण व कुंभ की कहानी : श्रीमती अमिता प्रसाद सारभाई

महाकुंभ 2025 : क्यूआर कोड से अब क्लिक पर मिलेंगी श्रद्धालुओं को प्रशासनिक सेवाएं

आग से धधक रहा लॉस एंजिलिस, क्या है दमकल कर्मियों के सामने बड़ी चुनौती

LIVE: ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे जयशंकर

आतिशी को चुनाव लड़ने के लिए चाहिए कितने पैसे, आम लोगों से मांगा चंदा