विरोध का असर नहीं, विधूड़ी को टिकट

- श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

Webdunia
गुरुवार, 7 नवंबर 2013 (13:09 IST)
FILE
भाजपा ने जिताऊ उम्मीदवार खड़े करने की अपनी पुरानी प्रथा अब तक नहीं छोड़ी है। इसका उदाहरण आज फिर सामने आ गया, जब पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रामवीर सिंह विधूड़ी को बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दे दिया।

याद हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही बदरपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा केंद्रीय कार्यालय पर इस बाबत प्रदर्शन कर विरोध जताया था कि वह पार्टी के किसी स्थानीय निष्ठावान कार्यकर्ता को टिकट दे, मौकापरस्तों को नहीं।

उनका कहना था कि रामवीर सिंह विधूड़ी हर विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी बदलते रहते हैं, जो कि अच्छी बात नहीं है। ऐसे में अगर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को किनारे रखकर उन्हें टिकट दिया जाता है तो स्थानीय कार्यकर्ता क्षेत्र में भाजपा को समर्थन नहीं देंगे।

विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे युवा कार्यकर्ता संतोष सिंह ने बताया कि हमने क्षेत्र में काफी मेहनत की है, लेकिन रामवीर सिंह की दलबदलू वाली छवि से हम आतंकित हैं। पार्टी को चाहिए था कि वह हमारे बीच के किसी प्रत्याशी को टिकट देती, लेकिन अब जब विधूड़ी को टिकट मिल ही गया है तो हम पूरे चुनाव के दौरान घर पर बैठेंगे।

संतोष का कहना है कि उसका और उसके परिवार का वोट तो भाजपा को ही जाएगा, लेकिन वह किसी और से भाजपा के लिए समर्थन नहीं मांगेगा और न ही पार्टी के किसी चुनाव प्रचार का हिस्सा बनेगा।

दूसरी और जिस समय प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा रही थी, उस समय विधूड़ी के समर्थकों ने बदरपुर में जमकर आतिशबाजी की।

वैसे बदरपुर विधानसभा सीट के बारे में कहा जाता है कि यहां की राजनीति पार्टीगत न होकर व्यक्तिगत है, क्योंकि असर किसी का भी हो, सरकार किसी की भी हो, यहां से सिर्फ दो ही नाम जीतते हैं- पहला रामसिंह नेताजी और दूसरा रामवीर सिंह विधूड़ी।

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

धारा 370 क्यों बहाल करना चाहते हैं शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद?

नोटबंदी के 8 साल : अखिलेश ने साधा BJP पर निशाना, कहा एक पूरा अध्याय सिर्फ काले रंग से ही छापा जाएगा

एसबीआई का दूसरी तिमाही में मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़ा, PSU बैंक का दमदार प्रदर्शन

J&K: विशेष दर्जे के प्रस्ताव के विरोध में भाजपा विधायकों ने किया छद्म सत्र आयोजित

पुतिन बोले, भारत वैश्विक महाशक्तियों की सूची में शामिल होने का हकदार