शिअद से अब भी गठबंधन चाहती है भाजपा

श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

Webdunia
शनिवार, 2 नवंबर 2013 (21:24 IST)
FILE
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने सहयोगी दलों को हर हाल में साथ रखना चाहती है, यही वजह है कि शिरोमणि अकाली दल के साथ अनबन को सुलझाने में लगी है, वह शिअद के साथ मिलकर ही चुनाव मैदान में जाना चाहती है और इस दिशा में उसने प्रयास भी तेज कर दिया है, ताकि दोनों पार्टियों के मतभेद का कोई फायदा न उठा सके।

भाजपा ने कहा कि वह दिल्ली में कांग्रेस सरकार को पराजित करने के लिए किसी कीमत पर अपने गठबंधन को टूटने नहीं देना चाहती। दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के भाजपा के मुख्यमंत्री पद के दावेदार हषर्वर्धन ने कहा कि हम उनके साथ पूरे तालमेल के साथ काम कर रहे हैं और मैं कभी नहीं चाहूंगा कि किसी भी कीमत पर गठबंधन टूट जाए। पार्टी की भी यही राय है।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रयास चल रहे हैं मुझे सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। हषर्वर्धन ने अकाली दल (बादल) को भाजपा का स्वाभाविक सहयोगी बताते हुए उम्मीद जताई कि ये रिश्ते बने रहेंगे और दोनों दल चुनावों में कांग्रेस को हराने के समान उद्देश्य के साथ काम करेंगे।

हषर्वर्धन ने इस बात को स्वीकार किया कि दोनों दलों के बीच अभी तक सीट-बंटवारे पर सहमति नहीं बनी है, लेकिन उन्होंने इस बाबत सकारात्मक नतीजा निकलने की उम्मीद जताई। याद हो कि दिल्ली में 2008 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में अकाली दल दिल्ली ने भाजपा के साथ गठजोड़ में 4 विधानसभा सीटों पर किस्मत आजमाई थी लेकिन सभी सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था।

विदित हो कि भाजपा की ओर से इस तरह की कोशिश तब की जा रही है, जब अकाली दल (बादल) की दिल्ली इकाई ने 4 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में 16 सीटों पर अपने दम पर किस्मत आजमाने की घोषणा की है। गौरतलब है कि अकाली दल राजग का एक प्रमुख घटक दल रहा है। दोनों दल पंजाब में तीसरी बार मिलकर सरकार चला रहे हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

टाटा, अडाणी, अंबानी नहीं, भारत के इस शख्स के पास है सबसे ज्यादा Rolls Royce

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : हादसे का जिम्मेदार कौन, 13 करोड़ की लागत, चपेट में आए 46 मजदूर, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

तमिलनाडु में भी सीएम और राज्यपाल आमने सामने, स्टालिन ने कहा- रवि की हरकतें बचकानी

ये है दुनिया की पहली कार्बन-न्यूट्रल बेबी आदवी, मात्र 2 साल की उम्र में कैसे किया ये कारनामा

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: युवाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी, जानेंगे विकसित भारत का रोड मैप

पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश, कोहरे की वजह से ट्रेन ने ली युवक की जान

ISRO को बड़ी सफलता, 15 मीटर से 3 मीटर की दूरी पर लाए 2 सैटेलाइट्स, फिर सुरक्षित ले जाया गया

काम के घंटों पर बहस में आनंद महिंद्रा बोले, मेरी पत्नी बेहद खूबसूरत, उसे निहारना मुझे अच्छा लगता है

भाजपा नेता बावनकुले का दावा, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को हुआ गलती का अहसास, 2019 में की थी बड़ी भूल