स्टिंग ऑपरेशन विवाद पर अदालत ने तारीख तय की

Webdunia
बुधवार, 27 नवंबर 2013 (19:34 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने समाचार पोर्टल मीडिया सरकार के खिलाफ बुधवार को आम आदमी पार्टी की आपराधिक मानहानि शिकायत पर विचार करने के लिए 25 जनवरी की तारीख तय की। यह शिकायत आप के कुछ प्रत्याशियों के कथित रूप से गैर कानूनी ढंग से धन लेने के मामले में संपादित किए गए वीडियो जारी किए जाने के खिलाफ की गई है।

आप की मानहानि शिकायत मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन के समक्ष सुनवाई के लिए आई। उन्होंने कहा कि वे कार्यवाही आगे बढ़ाने से पहले शिकायत पर गौर करेंगे।

मजिस्ट्रेट ने आप के लिए पेश हुए वकील से कहा, पहले मुझे मामले पर गौर करने दीजिए, तब मैं आगे बढ़ूंगा। सुनवाई के दौरान आप की ओर से पेश वकील वीके ओहरी ने अदालत से कहा कि उनकी शिकायत का स्वरूप ऐसा है कि उस पर फौरन सुनवाई होनी चाहिए क्योंकि दिल्ली विधानसभा के चुनाव चार दिसंबर को होने हैं। संपादित सीडी को टीवी पर दिखाया गया है ताकि पार्टी और उसके उम्मीदवारों को बदनाम किया जा सके।

ओहरी ने अदालत से कहा, टीवी पर दिखाई गई सीडी और वास्तविक बातचीत संपादित है। आप (मजिस्ट्रेट) कृपया सीडी देखिए और आप महसूस करेंगे कि किस प्रकार अपराध किया गया है। उन्होंने (आरोपियों ने) हमारे उम्मीदवारों को बदनाम करने का प्रयास किया है। इससे नुकसान हो चुका है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस एवं भाजपा नहीं चाहते कि आगामी चुनाव से पहले आप गति पकड़ सके। मीडिया पोर्टल ने पार्टी एवं उसके उम्मीदवारों के खिलाफ मानहानि कारक आरोपों वाली सीडी को वितरित किया।

आम आदमी पार्टी के वकील ने यह भी कहा कि उन्हें चुनाव आयोग से कथित स्टिंग ऑपरेशन के मूल फुटेज मिले हैं। अदालत को इन मूल फुटेज को देखना चाहिए क्योंकि उनसे यह स्पष्ट हो जाएगा कि टीवी पर जो फुटेज दिखाया गया है वह संपादित है। बहरहाल, अदालत ने वकील की संक्षिप्त बात सुनने के बाद मामले की सुनवाई 25 जनवरी, 2014 के लिए स्थगित कर दी।

मीडिया सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुरंजन झा के साथ-साथ आप ने एक निजी समाचार चैनल के दो अधिकारियों को अपनी शिकायत में आरोपी बनाया है। शिकायत में कहा गया कि इस समाचार चैनल में कथित स्टिंग ऑपरेशन की सत्यता की पुष्टि किए बिना लगातार इस खबर को दिखाया।

यह याचिका आप और दिनेश मोहनिया ने दाखिल की है। दिनेश आप के टिकट पर दिल्ली विधानसभा के संगम विहार क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया है।

आप ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि झा ने संपादित सीडी जारी की है जो काट-छांट वाली प्रतीत हो रही है। इसने पार्टी को नुकसान पहुंचाया है, क्योंकि इससे आम जनता की नजरों में उनकी छवि धूमिल हुई है।

स्टिंग ऑपरेशन में आरोप लगाया गया था कि आप के विभिन्न नेताओं से कुछ लोगों से धन वसूल करवाने और कुछ विवादास्पद भूमि सौदों को अपने पक्ष में करवाने के लिए मदद मांगी गई थी। आप नेताओं ने कथित रूप से इसके लिए इस शर्त पर सहमति जताई कि उनके समर्थन के बदले पार्टी को नकद में दान दिया जाएगा। आप ने इन आरोपों को आधारहीन बताया है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

महंगा पड़ेगा पराली जलाना, मोदी सरकार ने डबल किया जुर्माना

धारा 370 पर क्यों गरमाई सियासत, क्या जम्मू कश्मीर में फिर होगी इसकी वापसी?

प्रयागराज महाकुंभ में कई दलित बनेंगे महामंडलेश्वर, महंत और थानापति

त्योहारों में भीड़ को देखते हुए रेलवे 500 से अधिक विशेष ट्रेनें संचालित करेगा

बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई