आप विधायकों ने केजरीवाल को नेता चुना

Webdunia
मंगलवार, 10 दिसंबर 2013 (00:01 IST)
FILE
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने सर्वसम्मति से अरविंद केजरीवाल को दिल्ली विधानसभा में अपना नेता चुन लिया।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित सभी 28 नवनिर्वाचित विधायकों की यहां एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने केजरीवाल को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया। विधायकों और पार्टी नेताओं ने भविष्य के कदम के बारे में चर्चा की क्योंकि पार्टी ने रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाने का निर्णय किया है।

प्रतिद्वंद्वी भाजपा द्वारा आप नेताओं को पार्टी छोड़कर पार्टी सरकार बनाने के लिए समर्थन करने के वास्ते सम्पर्क करने की खबरों के बीच आप नेता ने कहा कि पार्टी को अपने विधायकों पर पूरा विश्वास है। विधायकों ने इस मुद्दे पर लंबी चर्चा की और पार्टी नेताओं को भरोसा दिया कि वे एकजुट रहेंगे और किसी प्रलोभन में नहीं आएंगे।

इससे पहले दिन में आप के शीर्ष नेताओं ने केजरीवाल के निवास पर मुलाकात की और दोहराया कि पार्टी सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेगी और एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी। आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि यदि उपराज्यपाल नजीब जंग ने पार्टी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया तो पार्टी बहुमत नहीं होने का उल्लेख करते हुए इससे इनकार कर देगी। (भाषा)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा