कांग्रेस और 'आप' करते हैं तुष्टिकरण की राजनीति

Webdunia
गुरुवार, 21 नवंबर 2013 (19:13 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा ने गुरुवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस वोट बैंक की राजनीति के तहत वे दिल्ली के मतदाताओं के बीच मुख्य विपक्षी दल को ‘खलनायक’ के रूप में पेश कर रहे हैं।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली के प्रभारी नितिन गडकरी ने यहां कहा कि हालांकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस एक बहु-सांप्रदायिक पार्टी है। वह गुप-चुप तरीके से नक्सलवाद और आतंकवाद दोनों को समर्थन देती है। पहले वह आतंकवाद के प्रति नरम थी तो आजवह उसके प्रति सहानुभूति रखती है।

चाहे अफजल गुरु का मामला हो या बटला हाउस मुठभेड़ का, कांग्रेस और ‘आप’ अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की नीति अपनाए हुए हैं। भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कांग्रेस तथा ‘आप’ पर ये आरोप लगाते हुए दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनके दल को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह चिंता सता रही है कि जनता उस पर विश्वास खो चुकी है और राहुल गांधी की इस सप्ताह हुई दिल्ली रैली इसका सुबूत है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की राजनीति भय पर आधारित है। वह वोट पाने के लिए सांप्रदायिकता और जातिवाद का सहारा लेती है। वह अल्पसंख्यकों के मन में खौफ भरती है।

‘आप’ को ‘फ्लॉप और हताश’ पार्टी बताते हुए गडकरी ने कहा कि इस दल की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है, क्योंकि अन्ना हजारे ने उस पर सवाल उठाए हैं और उनका उसमें विश्वास नहीं है। यह अपने को आम आदमी की पार्टी होने का दावा करती है और टिकट देती है करोड़पतियों को। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

चटगांव हिंसा के बाद भारत की बांग्लादेश सरकार को दो टूक, सुनिश्चित करे हिन्दुओं की सुरक्षा

Maharashtra Election : शरद पवार गुट के उम्मीदवार ने कुंवारों की शादी कराने का किया वादा

TMC सांसद कल्याण बनर्जी का ऐलान, वक्फ संबंधी JPC की बैठकों का बहिष्कार करेंगे विपक्षी सदस्य

Gold-Silver Price : सोना हुआ सस्‍ता, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्‍या रहे भाव

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन