कांग्रेस के साथ है जनसमर्थन-शीला दीक्षित

Webdunia
गुरुवार, 28 नवंबर 2013 (23:09 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने राज्य विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करने वाले चुनाव सर्वेक्षणों के निष्‍कर्षों को खारिज करते हुए कहा कि ये जमीनी हकीकत नहीं दर्शाते क्योंकि लोग भाजपा और आप को वोट नहीं डालेंगे।

शीला से जब चुनाव सर्वेक्षणों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इन चुनाव सर्वेक्षणों का कोई आधार नहीं है। हमें अपनी जीत का यकीन है। लोग भाजपा और आप से गुमराह नहीं होने जा रहे। मैं जर्रा बराबर भी चिंतित नहीं हूं।

मुख्यमंत्री से जब एक चुनाव सर्वेक्षण के बारे में पूछा गया जिसमें दावा किया गया है कि आप मुखिया अरविन्द केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट में उन्हें परास्त कर सकते हैं तो उन्होंने कहा कि ये सर्वेक्षण पारदर्शी तरीके से संचालित नहीं किए गए हैं। शीला ने कहा, मैं नहीं समझती कि चुनाव सर्वेक्षण जमीनी सच्चाई प्रतिबिंबित करते हैं। किसी आधार पर वे इस तरह के निष्कर्ष पर पहुंचे। मुझे शक है।

शीला से जब पूछा गया कि अगर कांग्रेस बहुमत लाने में सफल नहीं हुई तो क्या वह आप से समर्थन मांगेगी तो उन्होंने कहा कि आम अवाम उनकी पार्टी को स्पष्ट जनादेश देंगे क्योंकि वे अपने वोटों का मूल्य जानते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, मुझे यकीन है कि लोग स्पष्ट जनादेश देंगे। हम चुनाव जीतने जा रहे हैं। हम कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जब उनसे दोबारा पूछा गया कि अगर कांग्रेस बहुमत नहीं ला पाती तो क्या वह आप का समर्थन लेने पर विचार करेंगी तो शीला ने कहा, जब हालात आएंगे तो में जवाब दे सकूंगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग कांग्रेस की हिमायत करेंगे क्योंकि उसने पिछले 15 साल से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। शीला ने कहा, हमने पिछले 15 साल बहुत कड़ी मेहनत की है। सो, मुझे कांग्रेस के लिए जनसमर्थन पाने का यकीन है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

रामकृष्‍ण मिशन के सदस्यों ने बांटी कपड़े और मिठाई

Weather Updates: देश के कई राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ा

यासीन मलिक की पत्नी ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, जम्मू कश्मीर में ला सकता है शांति

अमेरिका में ट्रंप की वापसी: सच हुआ यूरोप का बुरा सपना?

Live : कमला हैरिस ने स्वीकार की हार, कहा चुनाव का नतीजा वो नहीं जो हम चाहते थे