केजरीवाल तीन विधानसभा सीटों से मतदाता

Webdunia
सोमवार, 25 नवंबर 2013 (01:05 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा की दिल्ली इकाई ने रविवार को निर्वाचन आयोग से संपर्क कर आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के समन्वयक अरविंद केजरीवाल तीन अलग अलग विधानसभा सीटों में मतदाता के तौर पर पंजीकृत हैं। इनमें से दो सीटें दिल्ली में और एक उत्तरप्रदेश में हैं।

भाजपा के प्रवक्ता ने बताया ‘हमें पता चला है कि केजरीवाल का नाम तीन जगहों दिल्ली में सीमापुरी और नई दिल्ली विधानसभा सीटों पर तथा उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद विधानसभा सीट पर मतदाता के तौर पर पंजीकृत है।

उन्होंने बताया इससे भी बड़ी बात यह है कि साहिबाबाद और सीमापुरी के आईडी कार्ड के नंबर एक ही हैं, जो कि संभव नहीं है। हमने शुक्रवार की शाम चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। आयोग को शायद सोमवार को शिकायत मिल सकती है।

संपर्क करने पर आम आदमी पार्टी ने बताया कि पते में परिवर्तन के बारे में उसने चुनाव आयोग को पहले ही सूचना दे दी थी और अब इस बारे में फैसला आयोग को करना है।

पार्टी के अनुसार सबसे पहले केजरीवाल को गाजियाबाद से दिल्ली में सुंदर नगर के पते पर स्थानांतरित किया गया मतदाता पहचान पत्र मिला। बाद में तय किया गया कि केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने अपने मकान का पता बदलवा कर सेंट्रल दिल्ली में हनुमान रोड वाला कराया। पार्टी ने कहा कि हमने अपना काम कर दिया और फार्म भर दिया। अब फैसला चुनाव आयोग को करना है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती नियमों को बीच में नहीं बदला जा सकता, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Prayagraj: महाकुम्भ में रेलवे स्टेशनों पर 10 क्षेत्रीय भाषाओं में होगी उद्घोषणा

दुनिया के तीसरे सबसे ऊंचे पर्वत को देखना चाहते हैं तो ये जगह ट्रैकिंग के लिए है बेस्ट

अमित शाह बोले, आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है सरकार

LG मनोज सिन्हा गरजे, आतंकियों को शरण दोगे तो घर जमींदोज कर देंगे, यही न्याय का तकाजा है