चुनाव से पहले दिल्ली भाजपा में भारी बगावत

Webdunia
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद पार्टी की स्थानीय इकाई में भारी बगावत देखने को मिल रही है।

टिकट न मिलने से नाराज विधायक हरशरण सिंह बल्ली ने इस्तीफे की धमकी दी है। उत्तर दिल्ली नगर निगम के महापौर आजाद सिंह अपने पद से इस्तीफे दे चुके हैं। हरि नगर से चार बार से विधायक बल्ली को पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया है।

भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (बादल) के साथ हुए समझौते में यह सीट अकाली दल को दी गई है। इसके बाद से बल्ली खासे नाराज हैं और पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा देकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

बल्ली ने पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर आरोप लगाया है कि वे दिल्ली में किसी और सिख नेता को उभरने नहीं देना चाहते इसलिए उनका टिकट कटवाया गया है। उन्होंने कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे और इससे पहले विधायक पद से इस्तीफा देंगे।

यह पूछने पर कि क्या वे किसी और पार्टी में शामिल हो सकते है? बल्ली ने कहा कि इतना तय है कि वे चुनाव लड़ेंगे। हालांकि ऐसी चर्चा है कि बल्ली कांग्रेस में भी शामिल हो सकते हैं।

बल्ली ने खराब स्वास्थ्य के चलते अपने बेटे के लिए टिकट मांगा था, किंतु समझौते के तहत यह सीट अकाली दल को दे दी गई। भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद भी टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं।

श्रीमती आजाद ने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचलियों की संख्या को देखते हुए भाजपा ने उनको पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं दिया है। उन्हें दिल्ली भाजपा में पूर्वांचल के नेता के रूप में देखा जा रहा है। श्रीमती आजाद विकास पुरी से टिकट की मांग कर रही थीं। विकास पुरी विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचल के लोगों की संख्या काफी बताई जा रही है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या एलन मस्क ने जिताया ट्रंप को, क्यों कहला रहे किंग मेकर

भाजपा के गढ़ नागपुर में देवेंद्र फडणवीस के लिए जीत आसान नहीं

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

सभी देखें

नवीनतम

Live : जम्मू कश्मीर विधानसभा में धारा 370 पर हंगामा, विधायकों में हाथापाई

कश्यप पटेल बन सकते हैं CIA प्रमुख, आतंक विरोधी अभियानों में निभा चुके हैं महत्वपूर्ण भूमिका

Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में 2 दिन की तेजी के बाद आई गिरावट, Sensex 238 और Nifty 109 अंक फिसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को दी छठ पर्व पर बधाई, बताया समृद्ध परम्परा व संस्कृति

ट्रंप के चुनाव जीतते ही मालामाल हुए एलन मस्क, जानिए 1 ही दिन में कितनी हुई कमाई