दिल्ली की सभी अनधिकृत कॉलोनियां नियमित होंगी

Webdunia
शुक्रवार, 29 नवंबर 2013 (19:52 IST)
FILE
नई दिल्ली। भाजपा ने शुक्रवार को वादा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उसके विजयी होने पर यहां की सभी अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के साथ लाल डोरा का क्षेत्र बढ़ाया जाएगा।

मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष राजनाथ सिंह यह घोषणा करते हुए कहा कि ऐसा करने के साथ ही उनकी पार्टी की सरकार बनने पर ‘अनधिकृत कॉलोनी विकास प्राधिकरण’ गठित किया जाएगा तथा ऐसे क्षेत्रों में रहने वालों के स्वरोजगार के लिए ‘कौशल विकास केंद्र’ स्थापित होंगे।

पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर सिंह ने बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने ऐसी कॉलोनियों को नियमित करने के नाम पर लोगों को अस्थाई प्रमाणपत्र बांटकर महज़ गुमराह करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 369 ऐसे गांव हैं, जो शहर से घिर चुके हैं। इन गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास नहीं हो पाया है। उन गांवों की आबादी तेजी से बढ़ रही है लेकिन जमीन की उपलब्धता कम हो रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लालडोरा क्षेत्र बढ़ाने की मांग काफी समय से की जा रही है, लेकिन 15 वर्षों में ऐसा नहीं हो पाया। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में सत्ता में आने पर भाजपा लाल डोरा का क्षेत्र बढ़ाएगी।

राजनाथ ने कहा कि हम झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को अटल पुनर्वास योजना के तहत पक्के मकान देंगे, उन्हें बिजली और पानी की बुनियादी सुविधाए देंगे। दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों को डीडीए की तर्ज पर विकसित करने के लिए अलग से विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में दूसरे राज्यों से आए प्रवासियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए एक ‘प्रवासी आयोग’ का गठन करेगी। भाजपा दिल्ली में सत्ता में आने पर देहली लेंड रिफॉर्म एक्ट 1954 में संशोधन करके उसे किसान हितैषी बनाएगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress 4th List : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ मैदान में, देखें किसे कहां से मिला टिकट

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट

स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में

महाकुंभ में अरबपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला, गुरु कैलाशानंद भी हैं इनके प्रशंसक

BJP का आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कालकाजी सीट से नामांकन वापस लेने को कहा

सभी देखें

नवीनतम

Congress 4th List : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ मैदान में, देखें किसे कहां से मिला टिकट

MP में भाजपा जिला अध्यक्षों का ऐलान, ग्वालियर नगर, कटनी, जबलपुर नगर के नाम घोषित

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट

स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में

अखनूर में गरजे राजनाथ, पाकिस्तान आतंकी ढांचे को नष्ट करे, नहीं तो...