दिल्ली चुनाव : कट सकते हैं कांग्रेसी विधायकों के टिकट

-श्रवण शुक्ल, नई दिल्ली से

Webdunia
मंगलवार, 29 अक्टूबर 2013 (18:05 IST)
FILE
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस बार मौजूदा विधायकों के टिकट को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं किया है। दरअसल, चुनाव पूर्व अनुमानों में कई विधायकों के इस बार भी जीतने पर संदेश व्यक्त किया गया है, इसीलिए पार्टी ने उन विधायकों का टिकट काटने का फैसला किया है, जो अपने क्षेत्रों में प्रभावी नहीं रह पाए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित सभी विधायकों को दुबारा टिकट देने संबंधी अपने विचार पर अड़ी हुई हैं। शीला दीक्षित चाहती हैं कि सभी मौजूदा विधायकों को फिर से टिकट दिया जाए।

अंदरखाने से छनकर आई खबरों के मुताबिक़ दिल्ली में कांग्रेस के मौजूदा 43 में से लगभग 12 विधायकों को दोबारा टिकट देने पर अभी फैसला नहीं हो पाया है, जिनमें से दो विधायक मौजूदा समय में मंत्री पद पर हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य ने बातचीत में बताया कि दिल्ली की स्वास्थ्य मंत्री किरण वालिया और परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी का नाम दिल्ली के उन 12 विधायकों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें दोबारा टिकट देने पर अभी फैसला नहीं हो पाया है, क्योंकि इनका अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन बेहद खराब बताया गया है।

अब देखना यह है कि टिकट वितरण में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित अपना जोर चला पाती हैं, या कांग्रेस हाईकमान इस मामले में अपनी चलाएगा। वैसे, शीला दीक्षित ने किसी भी कीमत पर अपने फैसलेसे पीछे हटने से मना कर दिया है, ऐसे में, मामला आर या पार वाला हो गया है।

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा