दिल्ली चुनाव : जाति हो सकती है निर्णायक पहलू

Webdunia
गुरुवार, 14 नवंबर 2013 (18:18 IST)
FILE
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के लिए ‘जनता समर्थक’ और ‘भ्रष्टाचार विरोधी’ नारों के जरिए दिल्ली में मतदाताओं को लुभाना आसान नहीं होगा, जहां मतदान करने से पहले वे जाति और पार्टी के प्रति निष्ठा रखते हैं।

बाहरी और ग्रामीण दिल्ली के करीब 20 निर्वाचन क्षेत्रों में जाति एक निर्णायक फैक्टर हो सकता है, क्योंकि इन इलाकों के बाशिंदे अन्य चीजों से प्रभावित होने के बजाए अपने समुदाय के उम्मीदवारों को प्राथमिकता देते हैं।

दिल्ली के 364 गांवों में से करीब 225 गांवों में जाट समुदाय का दबदबा है जबकि 70 गांव में गुर्जरों का बोलबाला है। 35 गांवों में यादवों की संख्या भी अच्छी-खासी है। महरौली, मुंडका, रिठाला, नांगलोई, मटियाला, नजफगढ़ और बिजवासन सहित कम से कम 8 निर्वाचन क्षेत्रों में जाट समुदाय का वोट निर्णायक होगा।

कुल वोटरों में समुदाय की 10 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि गुर्जरों की संख्या 7 प्रतिशत है। अनुसूचित जाति समुदाय 17 प्रतिशत और 12 प्रतिशत मुस्लिम हैं। वोटरों में कुल 9 प्रतिशत पंजाबी हैं। सिख समुदाय की हिस्सेदारी 4 प्रतिशत है जबकि वैश्य समुदाय की हिस्सेदारी 8 प्रतिशत है।

बदरपुर, तुगलकाबाद, संगम विहार, गोंडा, गोकुलपुरी, करावल नगर और ओखला में गुर्जर समुदाय का वोट काफी मायने रखेगा।

पूर्वी दिल्ली की झुग्गियों से लेकर लुटियन के बंगलो क्षेत्र तक जाति एक महत्वपूर्ण कारक हो सकता है और भाजपा तथा कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है, क्योंकि इन दोनों दलों ने अपने अधिकतर उम्मीदवार जातीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए मैदान में उतारे हैं।

दिल्ली के कई अर्धशहरी गांवों में से एक दक्षिण दिल्ली में कस्तूरबा नगर निर्वाचन क्षेत्र (एसी नंबर 42) के तहत गुर्जर बहुल वार्ड कोटला मुबारकपुर में दूसरी समस्याओं के साथ ही पानी जमा होने, ड्रेनेज और मलबा निपटान की समस्या व्याप्त है। इसके बावजूद मतदान के समय जाति का फैक्टर भारी पड़ सकता है।

कोटला मुबारकपुर में रह रहे एक कारोबारी राज कुमार कहते हैं कि आम चुनावों में वोट करते समय हर कोई काम जरूर देखता है लेकिन विधानसभा और निगम चुनावों के दौरान और चीजों के साथ जाति भी देखते हैं। परिवार तथा दोस्तों की तरफ से भी अपनी जाति वाले को वोट देने के लिए दबाव रहता है।

जाति के साथ ही पार्टी के प्रति निष्ठा भी उम्मीदवारों के चुनाव में एक महत्वपूर्ण कारक साबित हो सकता है, क्योंकि 'आप' को कांग्रेस अथवा भाजपा के प्रति निष्ठावान वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करना होगा।

' आप' भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, बिजली दर 50 प्रतिशत कम करने और हर परिवार को रोजाना 700 लीटर पानी मुहैया कराने के वादों के साथ चुनाव लड़ रही है।

कोटला मुबारकपुर में कपड़े की दुकान चलाने वाले एक कारोबारी रमेश चंद्र कांग्रेस को वोट देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस का समर्थक हूं और पार्टी के प्रति निष्ठावान हूं। मुंडका के एक निवासी जगजीत सिंह ने कहा कि हम 'आप' के एजेंडे का समर्थन करते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह सरकार बना पाएगी इसलिए मैं 'आप' को वोट नहीं दूंगा।

भाजपा की अगुवाई वाले दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर सरिता चौधरी ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस केवल वादे करना जानती है। चौधरी ने कहा कि इस चुनाव में महंगाई, भ्रष्टाचार और अनधिकृत कॉलोनियां प्रमुख मुद्दे हैं।

अपने ‘घर-घर भाजपा’ अभियान के जरिए नेता और पार्टी कार्यकर्ता लोगों से घर-घर जाकर संपर्क कर रहे हैं। दीक्षित की अगुवाई वाली सरकार को बैकफुट पर लाने के लिए भाजपा ड्रेनेज और पानी जमाव जैसी समस्याओं को भी उठा रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की इस संबंध में कोई ठोस योजना नहीं है। जैसे ही हम सत्ता में आएंगे लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए नए ड्रेनेज सिस्टम के लिए एमसीडी, डीडीए और पीडब्ल्यूडी को साथ लेकर एक संयुक्त कमेटी बनाएंगे।

शहर में कुल 1,14,88,752 मतदाता हैं जिसमें से 63,68,694 पुरुष और 51,19,517 महिला हैं। कुल मतदाताओं में युवा मतदाताओं की भागीदारी 3.04 प्रतिशत है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौपेंगे सत्ता

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

छठ पूजा पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की 2 ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या, सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़

मौसम बदलने के साथ ही बदला रामलला का राग-भोग