शीला ने आप के फंड पर उठाए सवाल

Webdunia
सोमवार, 11 नवंबर 2013 (00:17 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) के वित्त पोषण के स्रोत पर सवाल उठाए हैं।

शीला ने आप के खिलाफ जवाबी हमला करते हुए उनकी सरकार पर निराधार आरोप लगाने और सभी को एक ही नजरिए से देखने के लिए केजरीवाल की पार्टी की कड़ी आलोचना की तथा एक राजनीतिक दल के तौर पर उसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाए।

शीला ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि आप कहां से धन हासिल करते हैं? आप मुझे झूठा कह सकते हैं या मैं आपको चोर कह सकती हूं लेकिन इस बात का क्या सबूत है कि मैं झूठी हूं? यह साबित करने के लिए क्या सबूत है कि आप एक चोर हैं? किसी के केवल उंगली उठाने से कोई भ्रष्ट नहीं हो जाता। हर कोई शीशे के घरों में रह रहा है।

उन्होंने उनकी सरकार को निशाना बनाने के लिए आप की आलोचना करते हुए कहा कि चुनावी लड़ाई राजनीतिक दलों की नीतियों और कार्यक्रमों के विस्तृत मुद्दों पर लड़ी जानी चाहिए और यह निजी आरोपों एवं जवाबी आरोपों के आधार पर नहीं लड़ी जानी चाहिए।

75 वर्षीय मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे इससे (माहौल से) थोड़ी परेशानी होती है। राजनीतिक लड़ाई इस आधार पर लड़ी जाती है कि आप किस बात का समर्थन करते हैं। यह आपकी सोच और नीतियों पर लड़ी जाती है। यह निजी आरोपों और जवाबी आरोपों को लेकर नहीं लड़ी जाती। आप देख रहे हैं कि भ्रष्टाचार की बात कौन कर रहा है, दूसरों पर उंगलियां कौन उठा रहा है? आप शीला और उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के मामले को लेकर लगातार हमला कर रही है।

आप ने कहा कि उसने आठ नवंबर तक करीब 19 करोड़ रुपए प्रवासी भारतीयों समेत 63,000 लोगों से दान स्वरूप एकत्र किए हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने पिछले महीने केंद्र से कहा था कि वह आप के वित्त पोषण का स्रोत पता लगाने के लिए उसके खातों की जांच करे।

आप की वित्त पोषण के स्रोत के बारे में हो रही आलोचना के बारे में पूछे जाने पर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि उन्हें मिलने वाले दान की सभी जानकारियां वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

शीला ने राजनीतिक दल के तौर पर आप की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा, राजनीतिक दल बनना एक गंभीर मामला है। उनकी (आप) सोच क्या है? लोगों को उनकी नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में पता होना चाहिए। भाजपा का दिल्ली में कुछ रिकॉर्ड है। हमारा शहर में सत्ता में रहने रहने का 15 वर्षों का एक ट्रैक रिकॉर्ड है। आप का कोई ट्रैक रिकॉर्ड नहीं है।

यह पूछने पर कि क्या वह आप को खारिज कर रही हैं, उन्होंने कहा कि वह यह नहीं कह रही कि चुनावों में आप के पास कोई मौका नहीं होगा लेकिन उन्हें उसके राजनीति करने के तरीके को लेकर गंभीर आपत्तियां हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला होगा।

जनमत सर्वेक्षणों में आप के चुनाव में कई सीटों पर जीत करने की बात कहे जाने के बारे में पूछने पर शीला ने परिणामों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा हम जनमत सर्वेक्षणों के परिणामों को गंभीरता से नहीं ले सकते। वे तथ्यात्मक रूप से सही नहीं होते। ये सर्वेक्षण पारदर्शी तरीके से नहीं किए जाते हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

टाटा, अडाणी, अंबानी नहीं, भारत के इस शख्स के पास है सबसे ज्यादा Rolls Royce

कन्नौज रेलवे स्टेशन हादसा : हादसे का जिम्मेदार कौन, 13 करोड़ की लागत, चपेट में आए 46 मजदूर, 3 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

Excise Policy Scam को लेकर BJP का दावा, CAG Report ने खोली अरविंद केजरीवाल की पोल

तमिलनाडु में भी सीएम और राज्यपाल आमने सामने, स्टालिन ने कहा- रवि की हरकतें बचकानी

ये है दुनिया की पहली कार्बन-न्यूट्रल बेबी आदवी, मात्र 2 साल की उम्र में कैसे किया ये कारनामा

सभी देखें

नवीनतम

महापौर के नार्मदीय समागम में देर रात तक तेज आवाज में बजते रहे लाउड स्पीकर, नागरिक और छात्र हुए परेशान

नई प्रेरणा का केंद्रबिंदु बनने वाला है श्रीरामजन्मभूमि मंदिर : योगी आदित्यनाथ

लॉस एंजिलिस जल रहा, धरती का अब तक का सबसे गर्म साल रहा 2024

LIVE: MP में भाजपा में जिला अध्यक्ष की सूची पर फंसा पेंच, वीडी शर्मा से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया

झुग्गीवासी 'आप-दा' सरकार को उखाड़ फेंककर दिल्ली को मुक्त कराएंगे : अमित शाह