MCD Election : भाजपा नेता सिरसा का आरोप- चुनाव समिति में टाइटलर को शामिल कर कांग्रेस ने सिखों का अपमान किया

Webdunia
शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (20:16 IST)
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव के लिए गठित चुनाव समिति में जगदीश टाइटलर को शामिल करके कांग्रेस ने पूरे सिख समुदाय का अपमान किया है।

कांग्रेस ने गुरुवार को आगामी एमसीडी चुनाव को लेकर कई समितियों का गठन किया, जिनमें प्रदेश इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी, अजय माकन, संदीप दीक्षित और टाइटलर शामिल हैं। सिरसा ने दिल्ली भाजपा के कार्यालय में कहा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा पर हैं और उनकी पार्टी सिखों के हत्यारों को आश्रय और प्रोत्साहन दे रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कांग्रेस ने पूरे सिख समुदाय का अपमान किया है और एमसीडी चुनाव समिति का सदस्य सिखों के हत्यारे को बनाकर अपनी मानसिकता जाहिर की है। भाजपा नेता ने दावा किया कि मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद ऐसा लगा था कि शायद पार्टी का मूड बदलेगा लेकिन गांधी परिवार के दबाव में अब भी सिखों के हत्यारों को बचाया जा रहा है।

सिरसा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। सिरसा ने कहा, केजरीवाल की पार्टी ने सिखों के सहयोग से पंजाब विधानसभा में 92 सीट जीतीं, लेकिन वह भी आज मौन हैं। उन्होंने 1984 के दंगों के हत्यारों को दंडित करने का संकल्प जताया था, लेकिन आज वह इसे अपने अन्य वादों की तरह भूल चुके हैं।

कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे टाइटलर केंद्रीय मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। लेकिन सिख विरोधी दंगे की जांच कर रहे नानावती आयोग की रिपोर्ट में नाम आने पर उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा था।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

MCD महापौर मामले में AAP ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

भूपेंद्र पटेल सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा, हर्ष संघवी को गृह और कनुभाई देसाई को मिला वित्त विभाग, जानिए किसे कौनसा मंत्रालय मिला

भूपेन्द्र पटेल दूसरी बार बने गुजरात के मुख्‍यमंत्री, एक महिला मंत्री ने भी ली शपथ

Gujarat : गांधीनगर में कल भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण, PM मोदी भी रहेंगे मौजूद, ये विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

हिमाचल में प्रतिभा सिंह के 'हाथ' से कैसे फिसल गई CM की कुर्सी?

अगला लेख