दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को कोर्ट से झटका, खारिज हुई अग्रिम जमानत की याचिका

Webdunia
गुरुवार, 5 मार्च 2020 (18:55 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों के मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी (आप) के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत की याचिका गुरुवार को खारिज कर दी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार जैन ने बुधवार को ताहिर हुसैन की अग्रिम जमानत याचिका यह कहते हुए खारिज की कि आरोपी की तरफ से कोई अदालत में हाजिर नहीं हुआ।
ALSO READ: दिल्ली हिंसा के आरोपी पार्षद ताहिर हुसैन ने कोर्ट में सरेंडर किया
उधर राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत में आत्मसमर्पण की याचिका को खारिज करने के बाद ताहिर को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। ताहिर पर खुफिया विभाग के जवान की हत्या के अलावा दंगों के आरोप हैं। ताहिर पर 3 प्राथमिकी दर्ज की गई है। वह पिछले सप्ताह हुए दंगों के बाद से फरार हो गया था।
 
नेहरू नगर से पूर्व पार्षद की तरफ से न्यायाधीश जैन की अदालत में याचिका पर सुनवाई के दौरान कई बार आवाज लगाई गई किंतु किसी के हाजिर नहीं होने पर अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी गई। ताहिर ने मंगलवार को अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी।
ALSO READ: दिल्ली हिंसा पर बोले राहुल गांधी- नफरत, हिंसा में देश की छवि को जलाया जा रहा है
खुफिया विभाग के जवान अंकित शर्मा का शव चांदबाग स्थित नाले से 26 फरवरी को मिला था। अंकित शर्मा की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने ताहिर हुसैन की गिरफ्तारी के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि ताहिर के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उसे जल्दी ही कानून के समक्ष पेश किया जाएगा।
 
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के मसले पर पिछले सप्ताह के उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में दंगा हुआ। इन दंगों में 48 लोगों की मौत हुई जिसमें अंकित शर्मा के अलावा दिल्ली पुलिस का हेडकांस्टेबल रतनलाल भी शामिल है।
 
शाहदरा के पुलिस उपायुक्त अमित शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए थे और उनका अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इसके अलावा 4 दिन चले इन दंगों में 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। कई घरों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को दंगाइयों ने आग के हवाले कर दिया था।
ALSO READ: दिल्ली हिंसा के जख्म गहरे हैं
इससे पहले दंगों के एक अन्य प्रमुख आरोपी पोस्टर बॉय शाहरुख को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने उत्तरप्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया था। अनारकली से कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरतजहां को भी दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इशरत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। शाहरुख 4 की दिन की पुलिस हिरासत में है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: अब अजमेर दरगाह शरीफ का होगा सर्वे, अदालत ने स्वीकार की हिन्दू पक्ष की याचिका

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

प्रयागराज में डिजिटल होगा महाकुंभ मेला, Google ने MOU पर किए हस्‍ताक्षर

अगला लेख